
इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो लोगों को प्रेरित करने के साथ ही यह सीख भी देता है कि धर्म और विश्वास से ऊपर इंसानियत है. दरअसल, यह वीडियो फुटबॉल मैच का है, जहां दो टीमों के बीच मैच खेला जा रहा था. लेकिन तभी उनमें से एक प्लेयर का हिजाब खेलते वक्त खुल जाता है, यह देखते ही दूसरी टीम की लड़कियां उसे तब तक घेरकर खड़ी रहती हैं, जब तक वह प्लेयर अपना हिजाब ठीक नहीं कर लेती. इस वीडियो को भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए शेयर किया है, जिस पर लोग खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.
वीडियो को पोस्ट करते हुए भोजपुरी सुपरस्टार आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने भी लोगों को काफी अच्छा संदेश दिया. आम्रपाली दुबे ने लिखा, "यह दिल छू लेने वाला है. जब एक खेल के दौरान एक लड़की का हिजाब खुलने ही वाला था तब उसकी अपोनेंट टीम की लड़कियों ने उससे तब तक कवर करके रखा, जब तक उसने अपना हिजाब फिक्स ना कर लिया. यह साबित करता है कि विश्वास और धर्म से ऊपर इंसानियत है. इंसानियत के लिए इसे सराहना चाहिए." आम्रपाली दुबे के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, साथ ही अपने विचार भी इस पर साझा कर रहे हैं.
बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी फोटो और वीडियो साझा करने के साथ ही आम्रपाली दुबे अपनी फिल्मों और सॉन्ग्स भी शेयर करती हैं. हाल ही में आम्रपाली दुबे ने छठ के लिए एक गाना भी गाया है, जो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. उनके इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और यू-ट्यूब पर तो इस गाने को करीब एक करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इन सबसे इतर आम्रपाली दुबे को भोजपुरी सिनेमा की क्वीन माना जाता है. फिल्मों में एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ उनकी जोड़ी भी खूब पसंद की जाती है.
देखें वीडियो-
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं