विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2020

Bae Babuni: 'बम्बई में का बा' के बाद अनुभव सिन्हा लाए 'बै बाबुनी', देखें Video

Bae Babuni: अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) के बनारस बीट और टी-सीरीज के सहयोग से बना भोजपुरी म्यूजिक वीडियो 'बै बाबुनि (Bae Babuni)' रिलीज हो गया है.

Bae Babuni: 'बम्बई में का बा' के बाद अनुभव सिन्हा लाए 'बै बाबुनी', देखें Video
भोजपुरी सॉन्ग 'बै बाबुनि (Bae Babuni)' हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

Bae Babuni: अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) के बनारस बीट और टी-सीरीज के सहयोग से बना भोजपुरी म्यूजिक वीडियो 'बै बाबुनि (Bae Babuni)' रिलीज हो गया है. मनोज वाजपेयी पर फिल्माए गए अपने भोजपुरी म्यूजिक वीडियो, 'बम्बई में का बा' के बाद, फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने अपने दूसरे भोजपुरी गीत 'बै बाबुनि' को लॉन्च कर दिया है. इस तरह अनुभव सिन्हा भोजपुरी संगीत की दुनिया में कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं. जहां पहले म्यूजिक वीडियो में बिहार के प्रवासी लोगों को लेकर उन्होंने गाना तैयार किया था, वहीं इस बार फोकस मीठे से रोमांस पर है. 

'बै बाबुनि (Bae Babuni)' एक पेप्पी नंबर है जिसमें भोजपुरी (Bhojpuri) म्यूजिक को एक नया रूपरंग दे कर पेश किया गया है. गाने में यंग वाइब और कूल ट्विस्ट है जो इसे युवाओं के बीच रिलेटेबल और लोकप्रिय बनाता है.

अनुभव सिन्हा का यह पुराना सपना था जहां वे भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में क्लासी, मीनिंगफुल गाने बनाना चाहते थे, जिसे सभी पीढ़ियां एक साथ मिलकर एन्जॉय कर सकती हैं. सफल निर्माता-निर्देशक अनुभव सिन्हा द्वारा अपने होम प्रोडक्शन बैनर बनारस बीट के तहत रचित और निर्मित, 'बै बाबुनि' को अभय वर्मा पर फिल्माया गया है. यह गाना अनुराग सैकिया द्वारा कंपोज किया गया है और डॉ सागर द्वारा लिखित इसे विवेक हरिहरन ने अपनी आवाज दी है जिसे टी-सीरीज के सहयोग से लॉन्च किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com