अमेरिका की स्टार एथलीट डालिलाह मोहम्मद ने 400 मी. में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड..

अमेरिका की स्टार एथलीट डालिलाह मोहम्मद ने 400 मी. में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड..

डालिलाह ने रूसी धावक यूलिया पेचोनकीना द्वारा 2003 में बनाए रिकॉर्ड को तोड़ा

खास बातें

  • रियो ओलिंपिक में इस टूर्नामेंट में स्वर्ण जीतने वाली पहली अमेरिकी महिला
  • रूसी खिलाड़ी के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को 0.14 से पीछे छोड़ा
  • डालियाह ने कहा- मैं अभी भी आश्चर्यचकित हूं
डेस मोइनेस:

अमेरिका की स्टार एथलीट डालिलाह मोहम्मद (Dalilah Muhammad) ने यूएस एथलेटिक्स चैंपिनशिप (US Championships) के दौरान महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. डालिलाह ने रविवार को चैंपियनशिप के अंतिम दिन 52.20 सेकेंड समय के साथ नया रिकॉर्ड कायम किया. उन्होंने रूसी धावक यूलिया पेचोनकीना (Yuliya Pechonkina) द्वारा 2003 में बनाए गए रिकॉर्ड को 0.14 सेकेंड के अंतर से तोड़ा. रियो ओलिंपिक (Olympic Games Rio 2016) में स्वर्ण पदक जीतने वाली डालिलाह ने चौथे लेन से शुरुआत करते हुए यह कीर्तिमान स्थापित किया.

अनुष्का शर्मा के 'खास' बधाई संदेश पर हिमा दास ने दिया यह जवाब, देखें ट्वीट

डालिलाह के साथ 2015 वर्ल्ड सिल्वर मेडलिस्ट शेमियर लिटिल और वर्ल्ड यू-20 रिकार्ड होल्डर सिडनी मैक्लॉलिन तथा एश्ले स्पेंसर भी प्रतिस्पर्धा में शामिल थीं. रिकॉर्ड के बाद इस एथलीट ने कहा, 'मैं अभी हैरान हूं. मेरे कोच मुझे रिकॉर्ड बता रहे थे. मुझे बस उस पर भरोसा करना था और इसके लिए जाना था. मैं चाहती थी कि यह इतना बुरा हो कि मुझे पता चले कि मुझे वहां जाना है और खुद को साबित करना है.'


स्‍टार एथलीट हिमा दास का सुनहरा सफर जारी, इस माह जीता पांचवां गोल्‍ड मेडल

मैक्लॉलिन ने 52.88 सेकेंड में रेस पूरी की जबकि स्पेंसर ने 53.11 सेकेंड के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. 29 साल की डालिलाह मोहम्मद का जन्म जमैका में हुआ था. हालांकि, बाद में वे पैरेंट्स के साथ अमेरिका चली आईं और यहीं अपना करियर बनाया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: स्‍टार एथलीट हिमा दास से NDTV की खास बातचीत



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)