• होम
  • ज्योतिष
  • Venus Transit 2025: शुक्र का चित्रा नक्षत्र में हुआ गोचर, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और किन्हें रहना होगा सावधान?

Venus Transit 2025: शुक्र का चित्रा नक्षत्र में हुआ गोचर, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और किन्हें रहना होगा सावधान?

Shukra Gochar 2025: ज्योतिष के अनुसार जिस प्रकार नवग्रह एक राशि से निकल कर दूसरे राशि में गोचर करते हैं, कुछ वैसे ही उनका नक्षत्र परिवर्तन भी होता है. वृष और तुला राशि के स्वामी शुक्र ग्रह के चित्रा नक्षत्र में प्रवेश करने पर क्या क्या कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जानने के लिए पढ़ें ये लेख. 

Posted by Updated : October 28, 2025 4:31 PM IST
Venus Transit 2025: शुक्र का चित्रा नक्षत्र में हुआ गोचर, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और किन्हें रहना होगा सावधान?
Venus Transit 2025: शुक्र ने किया चित्रा नक्षत्र में प्रवेश, जानें कैसा होगा शुक्र का यह नक्षत्र परिवर्तन
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Shukra ka Chitra Nakshatra me Gochar: जिस तरह नवग्रह एक राशि से निकल कर दूसरे राशि में जाते हैं, कुछ उसी तरह उनका नक्षत्र परिवर्तन भी होता है. इसी क्रम में आज 28 अक्टूबर को शुक्र ग्रह नक्षत्र परिवर्तन कर चित्रा नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं. शुक्र के इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलता है, लेकिन कुछ राशियों के लिए यह गोचर काफी लाभकारी होता है. शुक्र सौंदर्य और कलात्मकता के कारक माने जाते हैं. ऐसे में शुक्र अपने परिवर्तन की अवधि में अपनी स्थिति के मुताबिक परिणाम देते हैं. आइए जानते हैं कि शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन का क्या आपके जीवन पर क्या कुछ असर देखने को मिलेगा.

मंगल का भी देखने को मिलेगा प्रभाव

शुक्र चित्रा नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं. ऐसे में इस नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव तो सभी राशियों पर देखने को मिलेगा ही. हालांकि, मंगल चित्रा नक्षत्र के स्वामी माने जाते हैं. ऐसे में सभी राशियों पर मंगल का भी प्रभाव देखने को मिलता है. गोचर की इस अवधि में आपको मंगल की ऊर्जा के बेहतर प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैं.

शुक्र के चित्रा नक्षत्र में गोचर के सकारात्मक प्रभाव

शुक्र के चित्रा नक्षत्र में गोचर के सभी राशियों पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं. गोचर के प्रभाव से कई क्षेत्रों में इसके लाभकारी परिणाम देखने को मिलेंगे. इस गोचर का फैशन और सौंदर्य के साथ ही कला, डिजाइन के क्षेत्र पर भी प्रभाव देखने को मिलता है. शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन के प्रभाव से जातकों को आर्थिक लाभ होता है. करियर में भी उछाल देखने को मिलेगा. आपके पारिवारिक रिश्तों पर भी नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव देखने को मिलेगा. इस दौरान अविवाहितों के विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. वहीं पारिवारिक जीवन के मतभेदों में भी कमी आ सकती है. 

शुक्र के नक्षत्र गोचर का नकारात्मक प्रभाव

चित्रा नक्षत्र में शुक्र के गोचर के सकारात्मक प्रभाव की तरह इसके नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिलते हैं. प्रेम संबंधों के साथ ही वैवाहिक जीवन में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. कुछ राशियों के लिए यह गोचर आर्थिक रूप से नुकसानदेह होता है. बिजनेस  साथ ही व्यक्तिगत जीवन में भी समस्या हो सकती है. आर्थिक रूप से परेशानी हो सकती है. इस दौरान आपको कार्यस्थल पर सावधानी बरतनी होगी. स्वास्थ्य पर भी इस गोचर का प्रभाव देखने को मिलता है. गोचर के प्रभाव से गुर्दे और मूत्राशय की समस्या भी हो सकती है. आपका किसी से विवाद भी हो सकता है. ऐसे में बातचीत में भी आपको सावधानी बरतनी होगी. 

शुक्र गोचर का 12 राशियों पर प्रभाव

मेष राशि
मंगल आपके स्वामी ग्रह हैं, इसलिए यह गोचर करियर और आत्मविश्वास में वृद्धि लाएगा. प्रेम जीवन में जोश रहेगा, पर क्रोध से बचें.


वृषभ राशि
शुक्र आपकी राशि के स्वामी हैं. आर्थिक लाभ और रिश्तों में मधुरता मिलेगी. प्रेम प्रस्ताव सफल होंगे, सौंदर्य और फैशन से जुड़ा कार्य फलदायी रहेगा.


मिथुन राशि
बातचीत में आकर्षण बढ़ेगा. साझेदारी में लाभ संभव है, लेकिन कार्यस्थल पर ईर्ष्या से सावधान रहें.


कर्क राशि
स्वास्थ्य का ध्यान रखें. वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है. आर्थिक मामलों में संयम बरतें.


सिंह राशि
प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. कला, डिजाइन या मीडिया से जुड़े लोगों के लिए यह समय भाग्यवृद्धि का है.


कन्या राशि
घरेलू मामलों में सुधार होगा. नई संपत्ति या वाहन क्रय की संभावना है. पारिवारिक मतभेद सुलझेंगे.


तुला राशि
शुक्र के स्वामी होने से यह गोचर आपके लिए शुभ है. सौंदर्य, फैशन और ग्लैमर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. प्रेम जीवन में सकारात्मकता बढ़ेगी.


वृश्चिक राशि
गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें. खर्चों में वृद्धि होगी, पर आत्मबल मजबूत रहेगा. स्वास्थ्य पर ध्यान दें.


धनु राशि
नए मित्र बनेंगे, सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. प्रेम संबंध विवाह में बदल सकते हैं.


मकर राशि
कैरियर में प्रगति होगी. उच्च अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. पर तनाव और थकान बढ़ सकती है.


कुंभ राशि
विदेश या उच्च शिक्षा से जुड़ी योजनाएँ सफल होंगी. प्रेम संबंधों में स्थिरता आएगी.


मीन राशि
भावनात्मक अस्थिरता संभव है. रिश्तों में स्पष्टता रखें. निवेश सोच-समझकर करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)