
Mars Transit 2025: ग्रहों के सेनापति मंगल 27 अक्तूबर को अपनी राशि बदल कर स्वराशि वृश्चिक में प्रवेश कर चुके हैं. मंगल यहां दिसंबर के पहले सप्ताह तक यानी 7 दिसंबर तक रहेंगे. इसके बाद मंगल धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे. मंगल के स्वराशि गोचर के फलस्वरुप रुचक राजयोग का निर्माण होता है. यह योग काफी महत्वपूर्ण होता है. इस योग के प्रभाव से आर्थिक स्थिति बेहतर होती है. कार्यस्थल सफलता मिलती है. जातक को भाग्य का भी साथ मिलता है.
मेष राशि
मंगल का यह गोचर मेष राशि वाले लोगों के लिए सकारात्मक रहेगा. आपका जीवन सुखमय होगा. चूंकि, मंगल का यह गोचर आपके आठवें स्थान पर हो रहा है, ऐसे में गोचर की अवधि तक जातक अस्थायी तौर पर मांगलिक रहेंगे. ऐसे में मंगल दोष से बचने का उपाय करना चाहिए.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वाले लोगों को मंगल के गोचर इस अवधि में सावधानी बरतनी होगी. जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाए रखें. विवाहितों को अपने दांपत्य जीवन में ध्यान रखना होगा. अभी आपके ऊपर मंगल का स्थायी प्रभाव देखने मिलेगा.
मिथुन राशि
मंगल का यह गोचर मिथुन राशि वाले लोगों के लिए अच्छा होगा. इस दौरान आपको बेहतर लाभ भी मिल सकता है. आय भी बेहतर होगी. काम में भी सफलता मिलेगी. आपके भाई और दोस्तों के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा.
कर्क राशि
कर्क राशि वाले लोगों के लिए मंगल का यह गोचर अच्छा रहेगा. आपको संतान का सुख मिलेगा. आपकी बौद्धिक क्षमता बेहतर रहेगी. गोचर की इस अवधि में आपको आर्थिक लाभ होगा. हालांकि, इस दौरान आपको अपनी सेहत का खास ध्यान रखना होगा.
सिंह राशि
मंगल का यह गोचर सिंह राशि वाले लोगों के लिए मिला जुला रहेगा. इस अवधि में मांगलिक दोष प्रभाव भी होगा. ऐसे में आपको पूरी सावधानी बरतनी होगी. इस दौरान आपको जमीन, मकान और वाहन का
कन्या राशि
मंगल के इस गोचर के प्रभाव से कन्या राशि वाले लोगों को लाभ होगा. आपका गृहस्थ जीवन बेहतर रहेगा. सभी के साथ अपना व्यवहार अच्छा रखें, इससे आपका प्रमोशन भी हो सकता है. भाई-बहनों का भी सहयोग मिलेगा. इस दौरान किसी से कर्ज लेने से बचें.
तुला राशि
तुला राशि वाले लोगों के लिए मंगल के इस गोचर की अवधि में मिले-जुले परिणाम मिलेंगे. इस दौरान आपको आर्थिक लाभ होगा. हालांकि, अभी आपके खर्चे भी होंगे. इसका ध्यान रखना होगा. इस अवधि में आपको संतान सुख भी मिलेगा. अपने भाइयों की मदद से पीछे न हटें.
वृश्चिक राशि
मंगल अभी आपकी ही राशि में ही गोचर कर रहे हैं. यह मंगल की स्वराशि है, ऐसे में मंगल का यह गोचर आपके लिए लाभकारी रहेगा. इस अवधि में मांगलिक दोष भी बन सकता है. ऐसे में आपको सावधानी बरतनी होगी. इस अवधि में आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी. आपकी आर्थिक स्थित भी अच्छी रहेगी.
धनु राशि
धनु राशि वाले लोगों के लिए मंगल का यह गोचर अच्छा रहेगा. आपका दांपत्य जीवन अच्छा चलेगा. हालांकि, इस दौरान आपको मंगल दोष से बचकर रहने की जरूरत होगी. अगर साथी की कुंडली में भी मंगल हैं, तो ठीक रहेगा, अन्यथा आपको इसके उपाय करने होंगे.
मकर राशि
मकर राशि वाले लोगों को मंगल के गोचर की इस अवधि में सावधानी बरतनी होगी. पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा. इस दौरान व्यापारियों को भी अच्छा लाभ होगा. आपकी इच्छा पूरी होगी. इस अवधि में आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले लोगों के लिए मंगल का यह गोचर अच्छा रहेगा. इस दौरान आप जिस काम में भी हाथ डालेंगे, वहां आपको लाभ होगा. दांपत्य जीवन भी खुशहाल रहेगा. प्रशासनिक कार्यों में भी फायदा होगा.
मीन राशि
मंगल के गोचर के प्रभाव से आपको अच्छा लाभ होगा. इस अवधि में आपको भाग्य का साथ मिलेगा. आपको परिवार का भी साथ मिलेगा. इस अवधि में आपको व्यापार खासकर चिकित्सा और कृषि से जुड़े कार्यों में धन लाभ होगा. प्रशासनिक सेवा में जुड़े लोगों को अन्य लाभ भी मिल सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)