• होम
  • ज्योतिष
  • Shukra Gochar 2025: शुक्र कर रहें हैं कन्या राशि में गोचर, जानें आपके लिए कैसा रहेगा यह राशि परिवर्तन 

Shukra Gochar 2025: शुक्र कर रहें हैं कन्या राशि में गोचर, जानें आपके लिए कैसा रहेगा यह राशि परिवर्तन 

Shukra Gochar 2025: ज्योतिष में सुख-समृद्धि का कारक माने जाने वाला शुक्र ग्रह बुध की राशि कन्या में गोचर करने जा रहे हैं. शुक्र के राशि परिवर्तन से किन राशियों की चमकेगी किस्मत और किन्हें रहना होगा सावधान, जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख. 

Posted by Updated : October 07, 2025 12:38 PM IST
Shukra Gochar 2025: शुक्र कर रहें हैं कन्या राशि में गोचर, जानें आपके लिए कैसा रहेगा यह राशि परिवर्तन 
शुक्र गोचर 2025
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Shukra Gochar 2025: शुक्र को सुख और समृद्दि का कारक माना जाता है. इस साल 9 अक्टूबर 2025 को शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन कर रहे हैं. इस दौरान शुक्र कन्या राशि में में गोचर कर रहे हैं. कन्या को शुक्र ग्रह के लिए नीच का माना जाता है. वहीं शुक्र प्रेम और सौंदर्य के साथ ही सुख-समृद्धि और विलासिता के कारक ग्रह माने जाते हैं. अब यहां एक महत्वपूर्ण युति भी हो रही है. कन्या राशि में पहले से ही सूर्य विराजमान हैं. इस बीच अब शुक्र भी कन्या राशि में गोचर कर रहे हैं. ऐसे में शुक्र और सूर्य की युति से शुक्रादित्य योग का निर्माण हो रहा है. शुक्र के कन्या राशि में गोचर और शुक्रादित्य योग का सभी राशि वाले लोगों पर प्रभाव देखने को मिलेगा. हालांकि, कुछ राशि वाले लोगों के लिए यह योग और गोचर काफी अच्छा माना जाता है. 

मेष राशि
मेष राशि वाले लोगों को शुक्र को गोचर की इस अवधि में खास ध्यान रखना होगा. व्यापार पर ध्यान दें, और कोई बड़ा खतरा लेने से बचें. आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें. रिश्ते का ध्यान रखें. इस अवधि में आपकी सेहत भी खराब हो सकती है. इसलिए सेहत में तनिक भी लापरवाही न बरतें. 

वृषभ राशि
शुक्र का यह राशि परिवर्तन वृषभ राशि वाले लोगों के लिए अच्छा रहेगा. गोचर के प्रभाव से आपके प्रेम संबंध बेहतर होंगे. संतान के लिए भी समय अच्छा रहेगा. आर्थिक स्तिति भी अच्छी रहेगी, लेकिन आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा. 

मिथुन राशि
शुक्र का यह गोचर मिथुन राशि वाले लोगों के लिए शुभ फलदायी माना जाता है. गोचर के इस प्रभाव से आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. आपकी इच्छाओं की भी पूर्ति होगी. आपके रिश्ते भी बेहतर बने रहेंगे. मान-सम्मान की भी प्राप्ति होगी. हालांकि, रिश्ते में लापरवाही से बचें.

कर्क राशि
शुक्र का यह गोचर आपके लिए सकारात्मक परिणामदायक रहेगा. इस दौरान आपके रिश्ते अच्छे रहेंगे. भाई-बहन के साथ रिश्ते बेहतर होंगे. हालांकि, पारिवारिक मामलों में लापरवाही न करें. इस अवधि में यात्रा के भी योग बन रहे हैं. आर्थिक मामलों में आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. 

सिंह राशि
सिंह राशि वाले लोगों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. इस अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. करियर के लिए आने वाला समय अच्छा रहेगा. आपको कुछ नई उपलब्धि भी हासिल हो सकती है. इस दौरान आपके रिश्ते बेहतर बनेंगे.

कन्या राशि
शुक्र का यह गोचर आपकी ही राशि में हो रहा है. ऐसे में कन्या राशि वाले लोगों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगी. आर्थिक समस्या दूर होगी. आपको भाग्य का साथ भी मिलेगा. मेहनत के बल पर आपको धन-संपत्ति की प्राप्ति होगी. 

तुला राशि
तुला राशि वाले लोगों के लिए शुक्र अच्छे परिणाम देने वाला साबित होगा. इस दौरान आपको अपनी आर्थिक स्थिति का ध्यान रखना होगा. कई मौकों पर आर्थिक लाभ भी हो सकता है. आपकी विदेश यात्रा भी हो सकती है. हालांकि, अस अवदि में आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. 

वृश्चिक राशि
शुक्र का यह गोचर वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए सकारात्मक साबित होगा. आपके हर काम में अच्छे नतीजे मिलेंगे. कारोबार में भी सफलता हासिल होगी. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. इस दौरान आपके संबंध भी बेहतर बने रहेंगे. हालांकि, दांपत्य जीवन में थोड़ी परेशानी हो सकती है.

धनु राशि
धनु राशि वाले लोगों के लिए शुक्र का यह गोचर कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा. इस भाव में शुक्र नीच के हो रहे हैं, ऐसे में सावधानी बरतनी होगी. बॉस के साथ अपने रिश्ते बेहतर रखें. बिजनेस से जुड़े मामलों में भी सावधानी बरतनी होगी. गोचर के प्रभाव से मानसिक तनाव भी बना रहेगा. 

मकर राशि
मकर राशि वाले लोगों के लिए शुक्र का यह गोचर अनुकूल रहेगा. आपको प्रेम संबंधों में थोड़ी सावधानी रखनी होगी. इस दौरान शुक्र के प्रभाव से आपके काम अच्छे चलेंगे, हालांकि थोड़ी परेशानी भी देखने को मिल सकती है. संबंधों के लिहाज से समय अच्छा रहेगा. घर में कोई मांगलिक कार्य भी हो सकता है. 

कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले जातकों के लिए शुक्र का यह होचर अच्छा रहेगा. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. धन लाभ होगा. इस दौरान आपके समक्ष किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी. इस दौरान आपको अपनी मेहनत पर ध्यान देना होगा. केवल भाग्य के भरोसे न बैठे रहें. 

मीन राशि
मीन राशि में भी शुक्र नीच के होते हैं. ऐसे में आपको इस अवधि में सावधानी बरतनी होगी. किसी भी मामले में सोच-समझकर आगे बढ़ें. रिश्तों का भी ध्यान रखें, अन्यथा रिश्ता बिगड़ सकता है. अभी बेवजह की यात्राओं से बचें. इस दौरान किसी महिला के साथ बहसबाजी से बचें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)