
Shukra Surya Chandra Mahayuti 2026: साल 2026 ज्योतिष के अनुसार कई महत्वपूर्ण ग्रह परिवर्तनों के साथ शुरू हो रहा है. द्रिक पंचांग के मुताबिक, 13 जनवरी 2026 की सुबह करीब 4 बजे शुक्र ग्रह मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसके अगले दिन यानी 14 जनवरी को दोपहर 3 बजे सूर्यदेव भी मकर राशि में गोचर (Grahon Ka Gochar 2026) करेंगे. वहीं 18 जनवरी को शाम करीब 5 बजे चंद्रमा भी मकर राशि में आएंगे. जब एक ही राशि (Naye Saal Ka Rashiphal) में कई प्रभावशाली ग्रह साथ आते हैं, तो इसे महायुति कहा जाता है. माना जाता है कि इस दौरान ग्रहों का प्रभाव और भी ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में जानिए शुक्र, सूर्य और चंद्र की इस खास युति से किन राशियों के भाग्य के सितारे चमक सकते हैं.
यह भी पढ़ें:- Tarot Card 2026: टैरो कार्ड भविष्यवाणी 2026, Tarot Card एक्सपर्ट से जानिए कैसा रहेगा नया साल
सिंह राशि (Leo)
इस महायुति का अच्छा प्रभाव सिंह राशि वालों पर पड़ सकता है. भाग्य का पूरा साथ मिलने के योग बन रहे हैं. जो लोग पढ़ाई, रिसर्च या विदेश से जुड़े कामों में प्रयास कर रहे थे. उन्हें सफलता मिल सकती है. धन से जुड़े फैसले आपके पक्ष में रहेंगे. लव लाइफ में मिठास बढ़ेगी और रिश्तों में भरोसा मजबूत होगा. विवाहित लोगों के लिए भी ये समय अनुकूल रहेगा. लंबे समय से जो बड़ा निर्णय आप टाल रहे थे. अब उसे पूरा करने का सही समय मिल सकता है.
मकर राशि (Capricorn)
महायुति मकर राशि में ही बन रही है, इसलिए इस राशि के जातकों के लिए ये समय बेहद खास माना जा रहा है. कामकाज और करियर में आपकी मेहनत साफ दिखाई देगी. सीनियर्स और बॉस आपके काम से खुश रह सकते हैं. तरक्की और पदोन्नति के मौके मिल सकते हैं. धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और रुका हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है. परिवार का सहयोग मिलेगा और आप अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभा पाएंगे. जो लोग नया काम शुरू करना चाहते हैं. उनके लिए ये समय शुभ साबित हो सकता है.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए ये समय करियर और क्रिएटिव कामों के लिए शुभ रह सकता है. नौकरी में नई जिम्मेदारी मिल सकती है और प्रमोशन के संकेत भी बन रहे हैं. जो लोग मीडिया, राइटिंग, डिजाइन, कला या शिक्षा से जुड़े हैं, उन्हें पहचान और सराहना मिल सकती है. संतान से जुड़ी कोई खुशखबरी भी मिल सकती है. आर्थिक रूप से स्थिति स्टेबल रहेगी और खर्चों पर नियंत्रण बना रहेगा. मानसिक रूप से भी आत्मविश्वास बढ़ेगा.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.