
Siddhivinayak Temple New Year Darshan Timing: नए साल की शुरुआत ज्यादातर भक्त भगवान गणेश के आशीर्वाद से करते हैं. हर साल की तरह 2026 के पहले दिन भी मुंबई के प्रभादेवी स्थित श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में लाखों भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है. इसी को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने 1 जनवरी के लिए विशेष दर्शन व्यवस्था की है. भीड़ को संभालने और भक्तों को आरामदायक दर्शन देने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. अगर आप भी बप्पा के दरबार जाने का प्लान बना रहे हैं, तो जानिए कब से कब तक दर्शन कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें:- Tarot Card 2026: टैरो कार्ड भविष्यवाणी 2026, Tarot Card एक्सपर्ट से जानिए कैसा रहेगा नया साल
सिद्धिविनायक मंदिर में 1 जनवरी को दर्शन का टाइम टेबल
मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक, 1 जनवरी को सुबह 3:15 बजे मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे. 3:15 बजे से लेकर 5:30 बजे तक दर्शन होंगे. सुबह 5:30 बजे से 6:00 बजे तक महापूजा और आरती होगी. इसके बाद 12:00 दोपहर तक दर्शन होंगे, फिर कपाट बंद कर दिए जाएंगे. दोपहर 12:30 बजे दोबारा दर्शन शुरू होंगे, जो रात 11:30 बजे तक चलेंगे. शाम की आरती के समय कुछ देर के लिए दर्शन रोके जाएंगे. लंबे समय तक दर्शन खुले रहने से ज्यादा से ज्यादा भक्तों को बप्पा के दर्शन का मौका मिलेगा.
सिद्धिविनायक मंदिर तक फ्री बस
नए साल के दिन ट्रैफिक और भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने दादर स्टेशन से सिद्धिविनायक मंदिर तक फ्री बस सेवा की व्यवस्था की है. इसके अलावा भक्तों को सिद्धिविनायक टेंपल मेट्रो स्टेशन का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. इससे सड़क पर भीड़ कम होगी और भक्त समय पर मंदिर पहुंच सकेंगे.
सिद्धिविनायक मंदिर में क्या लेकर जाएं, क्या नहीं
सुरक्षा के लिहाज से मोबाइल फोन, कैमरा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान मंदिर के अंदर न लकर जाएं.