
Silver Bracelet Astrology Benefits: सोने की तरह चांदी का भी ज्योतिष शास्त्र में खास महत्व माना जाता है. आमतौर पर लोग सोने की चेन, अंगूठी या कड़ा पहनना ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन अगर चांदी के फायदे ठीक से समझ में आ जाएं तो इसकी अहमियत भी कम नहीं लगेगी. चांदी का सीधा संबंध चंद्र ग्रह से माना जाता है, जो मन, भावनाओं और मानसिक शांति का कारक होता है. यही वजह है कि कई लोग चांदी की चेन, अंगूठी, ब्रेसलेट और खासतौर पर चांदी का कड़ा पहनना शुभ मानते हैं. माना जाता है कि चांदी का कड़ा न सिर्फ ग्रहों को मजबूत करता है, बल्कि जीवन में सुख और संतुलन भी लाता है.
यह भी पढ़ें: चांदी, तांबा, पीतल और कांसा, घर में कौनसा बर्तन रखना शुभ होता है? जानें किस बर्तन में खाने से ग्रहों की चाल पर कैसा असर होता है
चंद्रमा और शुक्र से कनेक्शन (Connection With Moon And Venus)
ज्योतिष के अनुसार चांदी का संबंध चंद्रमा और शुक्र ग्रह से होता है. चांदी का कड़ा पहनने से ये दोनों ग्रह मजबूत माने जाते हैं. चंद्रमा मन, सोच और मानसिक शांति से जुड़ा होता है, जबकि शुक्र सुख, सुंदरता और समृद्धि का प्रतीक है. जब ये ग्रह मजबूत होते हैं तो व्यक्ति के जीवन में शांति और संतुलन बढ़ता है. चांदी की ठंडक मन को शांत करती है, इसलिए इसे बच्चों के लिए भी शुभ माना जाता है. चांदी का कड़ा पहनने से गुस्सा कम होता है और नकारात्मक सोच धीरे-धीरे दूर होने लगती है.
सेहत और ऊर्जा पर असर (Health And Energy Benefits)
चांदी का कड़ा सिर्फ ज्योतिषीय नहीं बल्कि सेहत के लिहाज से भी फायदेमंद माना जाता है. मान्यता है कि चांदी हाथों की नसों के जरिए शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है. इससे शरीर ज्यादा एक्टिव महसूस करता है और थकान कम होती है. मानसिक तनाव में भी राहत मिलती है. यही कारण है कि पुराने समय से लोग चांदी को शुद्ध और ऊर्जावान धातु मानते आए हैं.
किन राशियों के लिए ज्यादा फायदेमंद (Best Zodiac Signs For Silver Bracelet)
मान्यता है कि चांदी का कड़ा पहनने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती. सोमवार और शुक्रवार को चांदी का कड़ा पहनना विशेष रूप से शुभ माना जाता है. कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए चांदी का कड़ा बहुत लाभकारी बताया जाता है, क्योंकि ये जल तत्व की राशियां हैं. पुरुषों को चांदी का कड़ा दाहिने हाथ में और महिलाओं को बाएं हाथ में पहनना शुभ माना जाता है. सोमवार को चांदी की अंगूठी या चेन पहनने से चंद्रमा शांत होता है और मन को सुकून मिलता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.