
Moonga Ratan Kisko Pehanna Chahiye: ज्योतिष शास्त्र में रत्नों का विशेष महत्व है. हर रत्न किसी ग्रह से जुड़ा होता है और उसके प्रभाव से जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है. ऐसा ही एक रत्न है मूंगा (Moonga Kise Pahnana Chahiye), जिसे अंग्रेजी में कोरल कहा जाता है. यह रत्न मंगल ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. इसे पहनने से मानसिक और शारीरिक शक्ति बढ़ती है (Moonga Pahnane Ke Fayde), डर और आलस्य दूर होता है और जीवन में कामयाबी और सुरक्षा मिलती है. हालांकि रत्न पहनने से पहले अपनी कुंडली में ग्रहों की स्थिति जानना और किसी ज्योतिषी की सलाह लेना बेहद जरूरी है, ताकि इसके लाभ सही तरीके से मिल सके.
यह भी पढ़ें: हीरा पहनना किसके लिए होता है शुभ? किसको मिलते हैं जबरदस्त फायदे, जानिए किसे नहीं पहनना चाहिए
मूंगा रत्न धारण करने के फायदे (Advantages of Wearing Moonga Gemstone)
मूंगा रत्न पहनने से कई फायदे होते हैं. सबसे पहले ये लक्ष्य को पाने में मदद करता है और सफलता दिलाता है. मेडिकल, इंजीनियरिंग या तकनीकी क्षेत्रों से जुड़े लोग विशेष रूप से इसे पहन सकते हैं. इसके अलावा जो लोग अनजाने भय या डर का अनुभव करते हैं, उनके लिए मूंगा बहुत फायदेमंद है. मांगलिक दोष के निगेटिव प्रभावों से बचाव में भी ये रत्न मददगार है. डरावने सपने से परेशान लोगों के लिए इसे पहनना शुभ माना जाता है और नियमित पहनने से आलस और सुस्ती भी दूर होती है.
किसको पहनना चाहिए मूंगा रत्न? (Who Should Wear Moonga Gemstone?)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मूंगा रत्न उन लोगों को पहनना चाहिए जिनकी कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत करनी हो. मेष और वृश्चिक राशि वाले या सिंह, धनु और मीन लग्न वाले इसे पहनकर अच्छे रिजल्ट हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा यदि किसी की कुंडली में मूंगा उच्च भाव में विराजमान है तो ये रत्न उनके लिए बहुत शुभ रहेगा.
किसे नहीं पहनना चाहिए मूंगा रत्न? (Who Should Avoid Moonga Gemstone?)
मकर और धनु राशि के लोग मूंगा रत्न न पहनें नहीं तो अशुभ प्रभाव हो सकते हैं. मूंगा और नीलम रत्न को साथ में पहनना भी हानिकारक माना जाता है. गलत ग्रह स्थिति में मूंगा पहनने से आर्थिक, शारीरिक और मानसिक समस्याएं भी हो सकती हैं.
मूंगा रत्न धारण करने के नियम (Rules for Wearing Moonga Gemstone)
मूंगा रत्न पहनने के कुछ नियम हैं. इसे तांबे या चांदी की अंगूठी में पहनना चाहिए और कम से कम 7-8 रत्ती का रत्न चुनना शुभ माना जाता है. मंगलवार का दिन इसे पहनने के लिए विशेष रूप से उत्तम है और इसे हमेशा अनामिका अंगुली यानी कि रिंग फिंगर में ही धारण करना चाहिए. यदि ये नियम पालन किए जाएं और ज्योतिषी की सलाह ली जाए तो मूंगा रत्न जीवन में पॉजिटिव चेंजेस लाने में मदद करता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.