भाजपा के तेजतर्रार प्रवक्ता संबित पात्रा को ओडिशा की पुरी सीट से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया है. संबित पात्रा को 2019 में भी इसी सीट से टिकट दिया गया था, हालांकि, वह बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्रा से हार गए थे. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या संबित पात्रा इस बार जीत पाएंगे.
संबित पात्रा का जन्म 13 दिसंबर, 1974 को हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पुरी के सरस्वती शिशु मंदिर से पूरी की और बाद में ओडिशा के बुर्ला में वीर सुरेंद्र साई मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई की. एमबीबीएस के बाद संबित पात्रा ने एससीबी मेडिकल कॉलेज, कटक से मास्टर ऑफ सर्जरी भी पूरी की.
संबित पात्रा की पहचान तेजतर्रार प्रवक्ता के रूप में की जाती है. टीवी पर संबित पात्रा प्रमुखता से अपनी बात रखते हैं. संबित पात्रा ने दिल्ली के हिन्दू राव अस्पताल में चिकित्सा का अभ्यास किया. वह अक्सर चांदनी चौक और मल्कागंज इलाकों में बीजेपी की बैठकों में शामिल होते थे. इससे उन्हें विजय गोयल और हर्षवर्धन जैसे दिल्ली बीजेपी नेताओं के साथ रिश्ते बनाने का मौका मिला.
2011 में संबित पात्रा दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता बने और एक साल बाद कश्मीरी गेट वार्ड से नगर परिषद चुनाव लड़ा, हालांकि हार गए, लेकिन वह वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहे, जिन्होंने उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर पदोन्नत किया.
संबित पात्रा को 2017 में तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) लिमिटेड के बोर्ड में एक गैर-आधिकारिक निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था. 2021 में उन्हें नियुक्ति समिति द्वारा भारत पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) के अध्यक्ष के रूप में भी नियुक्त किया गया था.
2019 में संबित पात्रा ने अपने गृह राज्य ओडिशा से लोकसभा चुनाव में पदार्पण किया. उन्हें पुरी से मैदान में उतारा गया था, लेकिन मौजूदा बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा से 11,000 से अधिक वोटों से हार गए थे.
संबित पात्रा का जन्म 13-Dec-1974 को बोकारो में हुआ.
एमबीबीएस (वीर सुरेंद्र साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, संबलपुर), एमएस (श्री रामचंद्र भंज मेडिकल कॉलेज, उत्कल यूनिवर्सिटी, कटक)
भारतीय जनता पार्टी
अविवाहित