लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी की दूसरी सूची में बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को भी चुनावी समर में उतारा गया. पार्टी ने मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी का टिकट काटकर उनकी जगह राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल पर भरोसा जताया है.
अपने 35 साल के लंबे राजनीतिक करियर के दौरान पीयूष गोयल ने भाजपा में कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निभाई है. वह पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. पीयूष गोयल भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं.
वर्तमान में पीयूष गोयल को वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, टेक्सटाइल्स की जिम्मेदारी मिली है. पीयूष गोयल राज्यसभा में सदन के नेता भी हैं. वह पहले रेलवे, वित्त, कॉर्पोरेट मामले, कोयला, बिजली, नई और नवीकरणीय ऊर्जा और खान मंत्रालयों का नेतृत्व कर चुके हैं.
बिजली, कोयला और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री के रूप में कार्य करते हुए पीयूष गोयल ने 'उजाला' नामक दुनिया के सबसे बड़े एलईडी बल्ब वितरण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक लागू किया. पीयूष गोयल ने संयुक्त अरब अमीरात के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर करने का नेतृत्व किया, जिसे विश्व स्तर पर अब तक का सबसे तेज़ बातचीत वाला एफटीए कहा गया.
पीयूष गोयल ने 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाओं की शुरुआत का निरीक्षण किया और दुनिया के सबसे बड़े खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के कार्यान्वयन का नेतृत्व किया.
उनके पिता वेदप्रकाश गोयल दो दशक से अधिक समय तक जहाजरानी मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष थे. उनकी मां चंद्रकांता गोयल मुंबई से महाराष्ट्र विधानसभा के लिए तीन बार चुनी गईं.
पीयूष गोयल का जन्म 13-Jun-1964 को मुंबई में हुआ.
पीयूष गोयल के माता-पिता का नाम श्रीमती चंद्रकांता गोयल और श्री वेदप्रकाश गोयल है.
लॉ (मुंबई यूनिवर्सिटी), चार्टड एकाउंटेंट
भारतीय जनता पार्टी
विवाहित
श्रीमती सीमा गोयल
1 पुत्र, 1 पुत्री
8, तीन मूर्ति मार्ग, नई दिल्ली 110011