Trump Tariff War: आखिरकार वो घड़ी आ गई है जिसपर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2 अप्रैल को लिबरेशन डे यानी मुक्ति दिवस बताया है। टंर्प 2 अप्रैल से दूसरे तमाम देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने वाले हैं. . पूरी वर्ल्ड इकोनॉमी संभल कर वाशिंगटन की ओर देख रही है, क्या कोई ट्रेड वॉर छिड़ने जा रहा है, क्योकि ट्रंप किसी भी देश को नहीं बख्शने वाले और अमेरिका सबसे बड़ा खरीदार देश है जो अंडे से लेकर मर्सिडिज गाड़ी तक खरीदता है, इसलिए कई देशों की अर्थव्यवस्था अमेरिकी खरीदारी पर टिकी है ।