Trump Tariffs Announcement: भारत पर लगाया 26% टैरिफ, ट्रंप ने क्यों दिया '50%' डिस्काउंट!

  • 36:30
  • प्रकाशित: अप्रैल 03, 2025

Trump Tariffs Announcement: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को तमाम देशों पर नए जवाबी टैरिफ की घोषणा की. इसे उन्होंने अमेरिका के लिए 'लिबरेशन डे' यानी 'मुक्ति दिवस' करार दिया. ट्रंप के इस टैरिफ की मार भारत जैसे अमेरिका के मित्र देश से लेकर चीन जैसे विरोधी देश, सबपर लगने वाली है. अंतर बस यही है कि किसी को चोट ज्यादा लगेगी तो किसी को कम. राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन से आने वाले सामान पर 34 प्रतिशत और यूरोपीय संघ से होने वाले आयात पर 20 प्रतिशत का नया टैरिफ लगाया है. साथ ही उन्होंने भारत पर 26 प्रतिशत "छूट वाले जवाबी टैरिफ" की घोषणा की. 

संबंधित वीडियो