केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव को बीजेपी ने महेंद्रगढ़ की अटेली सीट से मैदान में उतारा है.आरती का यह पहला चुनाव है.आरती अंतरराष्ट्रीय शूटर रही हैं. आरती की सबसे बड़ी ताकत उनके पिता हैं, जो बीजेपी और कांग्रेस से छह बार सांसद और चार बार विधायक रह चुके हैं.वो नरेंद्र मोदी की तीनों सरकारों में मंत्री रहे हैं.
आरती ने चार एशियाई चैंपियनशिप पदक जीते हैं.वो हरियाणा पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष भी हैं.उन्होंने 2017 में खेलों से संन्यास ले लिया था.आरती खेलों से संन्यास लेने के बाद राजनीति में सक्रिय हो गई थी.उन्होंने अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार भी किया.आरती राव ही इंद्रजीत सिंह की राजनीतिक वारिस हैं.
आरती ने नामांकन के समय जमा कराए गए हलफनामे में 68.26 करोड़ रुपए की संपत्ति की जानकारी दी है.अटेली से बीजेपी उम्मीदवार आरती के पास 1.9 किलोग्राम सोना है. इस सोने की कीमत करीब 1.29 करोड़ रुपए है. उनके पास 10.69 लाख रुपए के हीरे के आभूषण भी हैं.आरती के खिलाफ कोई भी केस दर्ज नहीं है. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में बीए किया है.