सावन (Sawan) माह में होने वाली कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) इन दिनों खूब चर्चा और विवादों में हैं. एक तरफ कांवड़ियों के तोड़फोड़, सीआरपीएफ के जवान को पीटने और दुकान, स्कूल बस को तोड़ने से लोग गुस्सा रहे हैं, तो वहीं अब इन कांवडियों ने कांवड़ यात्रा में लड़कियों को नचाकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. कांवड़ यात्रा में नाच रहीं लड़कियों के वायरल वीडियो से लोगों में एक बार फिर रोष उत्पन्न हो रहा है. लोग इसे शर्मनाक और वाहियात हकरत बता रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि टेंपो पर डीजे बजाकर भगवा रंग के कपड़ों में कैसे दो लड़कियां डांस कर रही है. कांवड़ यात्रा से आया ये वीडियो अब चर्चा का विषय बन गया है.
लोग बोले ये शिव भक्त हैं? (Girl Dance Kanwar Yatra Viral Video)
वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि टेंपों पर नाच रही इन लड़कियों के डांस का उनके बाकी कांवड़िए साथी भी लुत्फ उठा रहे हैं. यह वीडियो पूरे देश में तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. लोग सोशल मीडिया पर कांवड़ियों की इस वाहियात हरकत वाले वीडियो को शेयर कर खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. कईयों ने सरकार पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. कईयों का कहना है कि धर्म और आस्था के नाम पर यह कैसा हुड़दंग है. कई लिखते हैं 'यै कैसे शिव भक्त है'. यह वीडियो बीते दो-तीन दिनों से वायरल हो रहा है.
देखें Video:
लोगों का फूट रहा गुस्सा (Kanwar Yatra Viral Video)
एक यूजर ने लिखा है, 'धर्म का सत्यानाश कर दिया'. दूसरा यूजर लिखता है, 'ये कैसी आस्था और आध्यात्म है'. तीसरा यूजर लिखता है, 'सरकार को इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए'. बता दें, कांवड़ यात्रा हर साल सावन में निकाली जाती है, जिसमें भगवान शिव को पूजा जाता है. इस यात्रा में कांवड़िएं पैदल चल कर गंगा नदी से कांवड़ में जल लेकर आते हैं और फिर इस जल को अपने मोहल्ले में बने शिव मंदिर में अर्पित करते हैं. पहले यह एक बहुत सरल और शांतिपूर्ण और पवित्र त्योहार था, जिसे अब बीते आधे दशक से अपवित्र कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: बाघ से लिपट-लिपट कर मस्ती करता दिखा शेर, खतरनाक जानवरों के बीच ऐसा प्यार देख लोग हैरान, बताया- सबसे खूबसूरत Video