पुरानी लोहे की अलमारी की तस्वीर शेयर कर महिला ने लिखी ऐसी बात, यूजर बोला- मेरे दादू को 59 साल पहले दहजे में मिली थी!

हाल ही में एक्स पर @pritika_9 नाम की यूजर ने एक अलमारी की तस्वीर शेयर की है. जिसके साथ कैप्शन में लिखा है- ये तो हर भारतीय घर की सबसे पुरानी चीज लगती है. इस पोस्ट को अबतक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुरानी लोहे की अलमारी की तस्वीर शेयर कर महिला ने लिखी ऐसी बात

इंडियन मिडिल क्लास घरों में हर एक सामान की अपनी एक खास वैल्यू होती है. खास बात तो ये है कि आप भले ही देश के किसी भी कोने में चले जाएं, यहां के सभी घरों में आपको बहुत सी चीजें और लोगों की आदतें लगभग एक जैसी ही मिलेंगी. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर जब भी लोग अपने घर की तस्वीरें या कोई किस्सा शेयर करते हैं, तो हर कोई उससे जुड़ाव महसूस करता है. 

मिडिल क्लास फैमिली में कुछ चीजें तो जैसे घर की पहचान ही बन चुकी हैं. उन्हीं में से एक है लोहे की अलमारी. यह अलमारी न सिर्फ घर की जरूरत है, बल्कि यादों का पिटारा भी होती है. हाल ही में एक्स पर @pritika_9 नाम की यूजर ने एक अलमारी की तस्वीर शेयर की है. जिसके साथ कैप्शन में लिखा है- ये तो हर भारतीय घर की सबसे पुरानी चीज लगती है. इस पोस्ट को अबतक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 15 हज़ार से ज्यादा लोग इसे अबतक लाइक कर चुके हैं. पोस्ट पर सैकड़ों यूजर्स ने अपनी-अपनी यादें और किस्से शेयर किए हैं.

वायरल हो रही इस तस्वीर में जो अलमारी दिख रही है, उसमें समय के निशान साफ नज़र आते हैं. जगह-जगह स्क्रच, पुराने स्टिकर और उसपर रखा सामान, यह सब बताता है कि यह अलमारी न जाने कितने सालों से घर का हिस्सा रही है. यह अलमारी सिर्फ एक फर्नीचर नहीं है बल्कि परिवार की यादों और परंपराओं की हिस्सा है. असल में मिडिल क्लास घरों में ऐसी अलमारी सिर्फ कपड़े रखने के लिए ही नहीं होती बल्कि उसके ऊपर भी ढेर सारा सामान सजा रहता है. पुराने बक्से, शादी के गिफ्ट, त्योहारों की सजावट, कभी-कभी बच्चों के पुराने खिलौने, सब कुछ अलमारी के ऊपर ही रखा होता है. यह एक अनकही परंपरा है, जिसे हर घर निभाता है. 

लोग इस पोस्ट पर ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं, लोगों का कहना है कि यह अलमारी सिर्फ एक सामान नहीं बल्कि हर घर की कहानी है. किसी के लिए यह दादी नानी की याद है, तो किसी के लिए बचपन की बदमाशियां. किसी ने इसमें पहली सैलरी से खरीदी चीजें रखी हैं, तो किसी ने इसमें अपने बच्चों के खिलौने संभालकर रखे हैं. शायद इसी वजह से जब भी ऐसी कोई तस्वीर सामने आती है, तो हर कोई मुस्कुरा उठता है और कहता है - यह तो हमारे घर में भी है. 

यूजर्स ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए बताया कि कैसे यह अलमारी उनके घर का हिस्सा रही है. किसी ने लिखा- इस अलमारी के साथ बहुत सी यादें जुड़ी हैं. एक और यूजर ने बताया-  मेरे घर पर भी ऐसी 2-2 अलमारी हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- मेरे दादू को 59 साल पहले दहेज में मिली थी और अबतक मेरे घर में संभालकर रखी है. तीसरे यूजर ने लिखा- हमारी 40 साल से चल रही है. मज़ेदार बात ये कही- घर में तो नहीं, लेकिन हमारे स्कूल के स्टाफ रूम में है. इसमें सारे अच्छे स्टेशनरी के सामान रखते हैं टीचर. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: छठी क्लास के छात्रों ने इतिहास को बनाया मज़ेदार, दिखाई ऐसी क्रिएटिविटी, यूजर्स बोले- इसको मिलते हैं फुल मार्क्स

Featured Video Of The Day
Pawan Singh Vs Jyoti Singh: Bihar Elections 2025 पर क्यों हो रहा पवन Vs खेसारी? | Bihar Politics
Topics mentioned in this article