महिला ने हाथों में लगाई Divorce Mehendi, डिजाइन में दिखाए ससुरालियों के अत्याचार, लोग बोले- हिम्मत रखो बहन

एक महिला ने डिवोर्स मेहंदी के जरिए बताया कि उसके साथ ससुराल में क्या-क्या अत्याचार हुआ. वायरल वीडियो पर लोगों का दिल पसीज रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महिला ने हाथों में लगाई डिवोर्स मेहंदी, दिखाए ससुरालियों के अत्याचार

Woman narrates her failed Marriage Journey: महिला और पुरुष का बसा-बसाया या बसने से पहले घर टूटना बेहद दुखदायी होता है. घर टूटने की वजह में महिला और पुरुष दोनों बराबर के हकदार होते हैं, लेकिन कई मामलों में महिलाएं तो कभी पुरुष घर टूटने के जिम्मेदार होते हैं. अब एक महिला ने मेहंदी के जरिए अपनी शादी फेल होने के सफर को दिखाया है. इस महिला ने अपने हाथों पर मेहंदी से कुछ ऐसे विजुअल्स दिखाए हैं, जो उसने अपने ससुराल में सहे हैं. अब सोशल मीडिया पर इस महिला का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स अपने कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

देखें Video:
 

महिला की दुखभरी कहानी (Women's Divorce Mehndi Video Viral)

दरअसल, इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक महिला ने अपने दोनों हाथों पर मेहंदी लगाई हुई है. हालांकि, मेहंदी शादी और खास मौकों पर लगाई जाती है, जो कि सेलिब्रेशन का एक खूबसूरत प्रतीक है्, लेकिन इस महिला ने मेहंदी से एक नए ट्रेंड को चलन में लाने का काम किया है. इस महिला ने अपनी इस मेहंदी को 'डिवोर्स मेहंदी' का नाम दिया है. इस मेहंदी में महिला के साथ हुए अत्याचारों की तस्वीरों के साथ-साथ उसकी फेल हुई शादी की तस्वीर भी दिख रही हैं. इस वीडियो को उर्वशी वोहरा शर्मा ने शेयर कर अपनी तबाह हुई शादी के कारणों को भी बताया है.

महिला ने मेहंदी में दिखाया अत्याचार (Woman Divorce Mehndi)
आप देखेंगे कि महिला के हाथ में लगी मेहंदी में महिला की लाचारी, पति से होती तू-तू-मैं-मैं, झाड़ू पोछा जैसे चित्र दिख रहे हैं. वहीं, एक चित्र में महिला पैरों के नीचे दबी दिख रही है. इसके साथ ही महिला कैसे खुद को अकेला महसूस कर रही है, इसका भी एक चित्र मेहंदी के जरिए हाथ पर बनाया है. इस वीडियो के जरिए महिला ससुराल में खुद पर हुए अत्याचारों की एक-एक तस्वीर को मेहंदी से हाथों पर छाप दिया है. अब यह वीडियो लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है. महिला की इस पहल पर लोग क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं आइए पढ़ते हैं.

लोगों ने दिया महिला का हौंसला (Comments on Woman Divorce Mehndi)
अब इस लाचार महिला के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'अपने साथ हो रहे जुल्म को बताने का यह बेहद शानदार तरीका है, भगवान आपको हिम्मत दे'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'मेहंदी में आपका दुख-दर्द देखकर दिल टूट गया है, लेकिन आप कैसे अपनी फ्रीडम को एन्जॉय कर रही है यह शानदार है'. तीसरा यूजर लिखता है, 'तलाक लेना इतना आसान नहीं है, लेकिन यह मेहंदी बहुत कुछ कहती है, यह तरीका आने वाले समय में बहुत काम करेगा'. चौथा यूजर लिखता है, 'आपने शादी के बाद महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचारों पर खुलकर बात की, यह बहुत बड़ी हिम्मत की बात है.' अब लोग महिला की इस स्थिति पर ऐसे ही हिम्मत बांध रहे हैं.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Delhi-NCR में फिर लगा GRAP-4, लागू की गईं कड़ी पाबंदियां | देखें Pollution से जुड़े 10 बड़े Updates
Topics mentioned in this article