महिला ने गजब ढंग से हटाया मधुमक्खियों का छत्ता, वायरल वीडियो देख लोग हुए हैरान

इस बार जो वीडियो (Video) सुर्खियां बटोर रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एरिका थॉम्पसन (Erika Thompson) नाम की महिला अपने हाथों से मधुमक्खियों को हटा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

मधुमक्खी से भले ही हमें शहद जैसी मीठी चीज मिलती है लेकिन जब वो डंक मारती है तो किसी की हालत खराब हो ही जाती है. इसलिए कहा भी जाता है कि मधुमक्खी (Bee) से थोड़ी दूरी बनाकर रखिए क्योंकि अगर आपने उन्हें परेशान करने की कोशिश की तो फिर आपकी खैर नहीं. लेकिन एक महिला ने मधुमक्खी के छत्ते (Bee Colony) में हाथ भी डाला और उसे कोई नुकसान भी नहीं पहुंचा. अब यही वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) की दुनिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

इस बार जो वीडियो (Video) सुर्खियां बटोर रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एरिका थॉम्पसन (Erika Thompson) नाम की महिला अपने हाथों से मधुमक्खियों को हटा रही है. सोशल मीडिया (Social Media) पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें साफ दिख रहा है कि एक महिला दरवाजे को ब्लेड के जरिए काट रही है. जहां बहुत से मधुमक्खियों ने अपना छत्ता बना रखा है. कुछ लोग तो इस छत्ते को देखकर ही बुरी तरह से डर जाएंगे. मगर एरिका (Erika) इतनी मधुमक्खियां देखने के बाद भी बिलकुल नहीं घबराई.

यहां देखिए वीडियो-

सोशल मीडिया के जिस पेज पर ये वीडियो (Video) पोस्ट किया गया है. उसमें लिखा है कि जिस शेड में मधुमक्खियां कई सालों से रह रही थीं. दरअसल उस शेड को तोड़ा जाने वाला था, लेकिन यहां रहने वाला परिवार (Family) मधुमक्खियों को बचाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने मुझे बुलाया. आपको बता दें कि एरिका अपने इस काम में बेहद माहिर है वो कई बार तो नंगे हाथों (Bare Hand) से भी मधुमक्खियों को हटा चुकी है. यही वजह है कि उनके वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर छा ही जाते हैं.

Featured Video Of The Day
Income Tax Budget 2025: Middle Class के लिए खुशखबरी, अब Tax Slab में होगी होगी इतनी Percent तक छूट