केरल में महिला ने बजाया ऐसा वायलिन, मिनटों में वायरल हुआ वीडियो

संगीत की थोड़ी समझ रखने वालों ने इस वीडियो को हाथो हाथ लाइक किया है. वीडियो को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
केरल के पारंपरिक चेंडा मेलम के साथ महिला ने छेड़े वायलिन के तार

किसी साज को मिलने वाला साथ ये तय करता है कि, उनके संगीत की आवाज क्या रंग लाएगी. म्यूजिक में ही वो ताकत होती है, जो खराब मूड को भी बेहतर बना सकता है. ऐसा ही एक म्यूजिक वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नए और पुराने साजों का ऐसा मिलन हुआ है, जिसे देखकर और सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. संगीत की थोड़ी बहुत भी समझ रखने वाले पारंपरिक साज और आधुनिक साजों की इस जुगलबंदी को समझ सके हैं. ये वीडियो भी ऐसी ही शानदार जुगलबंदी को दिखा रहा है.

यहां देखें वीडियो

चेंडा मेलम के साथ वायलिन

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर हैंडल से ये वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक महिला चेंडा मेलम के साथ वायलिन की जुगलबंदी करती नजर आ रही हैं. चेंडा और वायलिन का ये फ्यूजन केरल के एक मंदिर में एक उत्सव के दौरान Aryakkara बंधुओं ने पेश किया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, चेंडा मेलम एक तरह का ऑर्केस्ट्रा होता है, जिसमें सभी कलाकार पारंपरिक वाद्य यंत्र लेकर संगीत प्ले करते हैं. दक्षिण भारत खासतौर से केरल के मंदिरों में खास पर्वों के दौरान चेंडा मेलम देखा जा सकता है.

लोगों को पसंद आया संगीत

चेंडा मेलम और वायलिन का ये साथ संगीत प्रेमी नेटिजन्स को काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने कमेंट किया कि, ये बहुत पसंद आया है. इसके कलाकार और संगीत के बारे में और जानकारी शेयर करें. इस संगीत ने दिन बना दिया. एक यूजर ने इस वीडियो को ब्यूटीफुल और मेसमराइजिंग बताया. एक यूजर ने लिखा कि, इस तरह का तालमेल बहुत अच्छा है, जिसमें नए से मेल भी हो, लेकिन असल पहचान भी कायम रहे. एक यूजर ने अंदाजा लगाया है कि, वायलिन पर एक पुरानी मलयालम धुन बजाई जा रही है, जिसे इलयाराजा ने कंपोज किया है.

ये भी देखें- Couple Spotting: एयरपोर्ट पर दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

Featured Video Of The Day
Pakistan Vs Afghanistan: अफगान ने पाक को घुसकर मारा! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon