टिकटॉक वायरल वीडियो देख माइक्रोवेव में अंडा पका रही थी महिला, तभी हो गया हादसा, जला लिया चेहरा

अगर आप भी सोशल मीडिया पर वायरल ट्रेंडिंग फूड हैक देखकर उन्हें ट्राई करने के शौकीन हैं, तो इस वीडियो को एक बार जरूर देख लें.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
खाना पका रही महिला का इस कारण झुलसा चेहरा, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं ये गलती

कुकिंग एक शानदार कला है, कई बार लोग बेहतरीन खाना बनाते हैं और देखते ही देखते ही फेमस हो जाते हैं. सोशल मीडिया के आने के बाद लोग इस पर तरह-तरह के फूड हैक देखकर कुकिंग के नये-नये तरीके आजमा रहे हैं, लेकिन कई बार ये हैक जानलेवा साबित हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ एक महिला के साथ हुआ, जिसने टिक टॉक हैक देखकर अंडे बनाए और इसका रिजल्ट कुछ खतरनाक ही निकला. अब इस महिला ने दूसरे लोगों से इस कुकिंग हैक को फॉलो ना करने की सलाह दी है. मामला ब्रिटेन का है, जहां शाफिया बशीर नाम की एक महिला ने टिक टॉक पर ट्रेंडिंग पोच्ड एग को देखकर बनाना सीख रही थी, लेकिन अगले ही पल जो हुआ वो यकीन हैरान कर देने वाला था. 

उठा उबलते अंडे का फव्वारा

खबर के मुताबिक, शाफिया बशीर ने सोशल पर बहुत वक्त बिताती हैं. वो हाल ही में पोच्ड अंडा बनाना चाह रही थी और कुछ यूनीक तरीका अपनाना चाहती थी. उन्होंने देखा कि, पोच्ड एग बनाने का एक अनोखा हैक टिक टॉक पर बहुत ट्रेंड कर रहा है. बशीर ने कहा कि, वो सालों से अंडे बना रही हैं, लेकिन कुछ अलग बनाने की कोशिश में उन्होंने इस हैक को फॉलो करने का फैसला किया. 37 साल की बशीर ने अंडों को छिलकों समेत माइक्रोवेव में रखकर पकाया. पक जाने पर जब उनको चम्मच से निकालने की कोशिश की, तो अंडे का जलजला सा उठकर उनके मुंह पर जा झिटका और बशीर का आधा मुंह पूरी तरह जल गया. अंडे का अंदरूनी भाग पका नहीं था, लेकिन उबल चुका था और छिलका टूटते ही वो उफनकर बशीर के मुंह पर जा लगा. इस बीच बशीर के आधे मुंह की स्किन पूरी तरह उतर गई. बशीर दर्द से कराह उठी और तुरंत उन्होंने अपना चेहरा नल के नीचे लगा लिया. इस बीच आपातकालीन सेवाओं को सूचित किया गया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. 

सास ने बताया टिक टॉक हैक के बारे में  

बशीर ने अपना अनुभव साझा करते हुए न्यूज वेबसाइट को बताया कि, ये उनकी जिंदगी का सबसे खराब और सबसे पेनफुल अनुभव था. उन्होंने इस हैक को बिना सोचे समझे यूज किया और बेतरह दर्द के साथ साथ पूरे चेहरे को खराब कर डाला. हालांकि इलाज के बाद उनका चेहरा सही हो रहा है, लेकिन बशीर ने सभी को सलाह दी है कि बिना सोचे समझे इस तरह के हैक यूज नहीं करने चाहिए.

Advertisement

मेट्रो के मुताबिक, उन्होंने बताया कि वो सालों से पोच्ड एग बना रही हैं, लेकिन इससे पहले कभी इस डिश को माइक्रोवेव में नहीं बनाया. उनकी सास ने उनको टिक टॉक हैक के बारे में बताया कि, कैसे इसे माइक्रोवेव में बनाया जा सकता है. इस हादसे के बाद बशीर ने कहा कि, वो इस कदर डर गई हैं कि शायद ही कभी अंडे खाने के बारे में सोच पाएं.

Advertisement

ये भी देखें- अक्षय कुमार एयरपोर्ट पर कूल लुक में आए नजर

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: नेताओं से क्या चाहते हैं दिल्ली के युवा? | Baba Ka Dhaba | NDTV India