Construction Site Posters : बेंगलुरु में रहने वाली एक महाराष्ट्रीयन महिला ने जब कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में सफर किया, तो उसकी नजर बार-बार एक ही पोस्टर पर पड़ी. अधूरी इमारतें, कंस्ट्रक्शन साइट्स और बाजार...हर जगह एक साड़ी पहने महिला, बड़ी-बड़ी काजल लगी आंखों के साथ. तहकीकात की नीयत से उसने Google Lens भी आजमाया, मगर कोई पुख्ता जवाब नहीं मिला. आखिरकार उसने X (पहले Twitter) पर सवाल दाग दिया, 'ये औरत आखिर है कौन?'
सोशल मीडिया की अदालत और लोगों की राय (Mystery Woman Posters)
5 जनवरी 2026 को किया गया ये पोस्ट देखते-देखते वायरल हो गया और लाखों व्यूज बटोर लिए. कुछ यूजर्स ने इसे नजरबट्टू या दृष्टि गोम्बे बताया...एक पारंपरिक तरीका, जिससे बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखा जाता है.
कुछ ने कहा कि पहले ऐसी जगहों पर लाल जीभ वाला डरावना चेहरा लगाया जाता था, अब उसकी जगह ये तस्वीर आ गई है. वहीं मजाकिया यूजर्स ने इसे 'चोरों को डराने वाला डेमोनिक सिगिल' तक कह डाला.
AI, मीम कल्चर और 'संभावित पहचान' (Karnataka mystery woman)
कुछ X यूजर्स ने AI टूल्स की मदद ली. वहां दावा किया गया कि ये तस्वीर कर्नाटक की एक YouTuber निहारिका राव की है, जिनका 2023 का एक सरप्राइज रिएक्शन वीडियो मीम बन गया था.
हालांकि, इस पहचान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मगर इतना तय है कि इंटरनेट मीम कल्चर और लोक-आस्था का ये मेल लोगों को खूब मुतास्सिर कर रहा है.
ये भी पढ़ें:- ट्रांसजेंडर भाई की मदद से प्रेग्नेंट हो गई बहन, ये कहानी दिल छू लेगी
ये भी पढ़ें:- मौत के बाद दोबारा जी उठी महिला, बताया- उस पार की दुनिया में क्या-क्या देखा














