शख्स का अजीबोगरीब हेयरस्टाइल देख हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप, लोग बोले- ये जरूर कुछ बड़ा करेगा!

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि भला हेयरस्टाइल के लिए कोई खुद का ही मज़ाक कैसे बनवा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शख्स का अजीबोगरीब हेयरस्टाइल देख हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

आजकल के लड़कों के हेयरस्टाइल (Hairstyle) कफी अजीबोगरीब होने लगे हैं. जिसे देखो ही कोई अनोखा हेयरस्टाइल बनवाकर घूम रहा है. लड़कों को हर रोज़ नया हेयरकट (Haircut) करवाने का भी काफी शौक हो गया है. सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि भला हेयरस्टाइल के लिए कोई खुद का ही मज़ाक कैसे बनवा सकता है. मज़ाक इसलिए क्योंकि इस शख्स का हेयरस्टाइल है ही ऐसा कि जो भी देखेगा वो हंस-हसंकर लोटपोट हो जाएगा.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स के आधे से ज्यादा सिर पर बाल नहीं है. लेकिन माथे के ऊपर थोड़े सी जुल्फें लटक रही हैं. फिर आप पीछे की ओर देखें गे तो आपको सिर में बाल नज़र आएंगे और उन बालों से उसने चोटी भी बनाई हुई है. ऐसा हेयरस्टाइल हमने तो पहले कभी नहीं देखा, अगर आपने कभी देखा हो तो जरूर बताइएगा.

देखेंं Video:

ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को खूब मजेदार भी लग रहा है. लोग इस हेयरस्टाइल को देख खूब मजडे ले रहे हैं और हंस भी रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर __arbaz_ansari_sahab नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो पर अबतक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये एक दिन जरूर कुछ बड़ा करके दिखाएगा.

Video: मध्य प्रदेश में क्लर्क के घर से मिली 85 लाख की नकदी

Featured Video Of The Day
CNG टैंक ब्लास्ट से कैसे दहल उठा जयपुर?