Hasbulla ने Shaquille O’Neal के चेहर पर जड़ दिया जबरदस्त घूसा, Video में देखें आगे क्या हुआ

हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हसबुल्ला मैगोमेदोव को एनबीए के पूर्व स्टार शकील ओ'नील के चेहरे पर जबरदस्त घूसा मारते हुए देखा जा रहा है, जिसके बाद शकील ओ'नील ने जो किया, वो आप खुद ही वीडियो में देख लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Hasbulla ने Shaquille O’Neal के चेहर पर जड़ा घूसा, देखते ही देखते वायरल हो गया Video

हाल ही में एनबीए (National Basketball Association) के पूर्व स्टार शकील ओ'नील (Shaquille O'Neal) के साथ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हसबुल्ला मैगोमेदोव (social media sensation Hasbulla Magomedov) ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बाद से वह इंटरनेट पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल, शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तीन फीट लंबे हसबुल्ला मैगोमेदोव को 7 फीट लंबे एनबीए लीजेंड के चेहरे पर जबरदस्त घूसा जड़ते हुए देखा जा रहा है, जिसके बाद शकील ओ'नील का रिएक्शन देखने लायक था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यह वीडियो हवा की तरह फैल रहा है. आप खुद दी देख लीजिए वीडियो में आगे क्या हुआ.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहा यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के सिडनी का बताया जा रहा है. वीडियो में शकील ओ'नील और हसबुल्ला मैगोमेदोव दोनों को एक साथ एक ही नाव में सवार देखा जा सकता है. इस बीच शकील ओ'नील फोन में बिजी नजर आते हैं, तभी हसबुल्ला शांत रहने का इशारा करते हुए शकील ओ'नील के कंधे को थपथपाते हैं. इस बीच जैसे ही शकील ओ'नील, हसबुल्ला मैगोमेदोव की तरफ मुड़ते हैं, उसी वक्त हसबुल्ला शकील ओ'नील के चहरे पर एक जोरदार मुक्का मारने की एक्टिंग करते हुए नजर आते हैं, जिसके बाद शकील ओ'नील अपना गाल पकड़े नजर आते हैं. वीडियो में आगे हसबुल्ला, शकील ओ'नील को हाथ से इशारा करते हुए ठीक फील होने का पूछते हैं, जिस पर मुस्कुराते हुए शकील ओ'नील ठीक हूं बताते नजर आते हैं. इंटरनेट पर यह फनी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो शकील ओ'नील (Shaquille O'Neal) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल @hasbula.hushetskiy पर शेयर किया है, जिसे यूजर्स खूब देख और पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 16 लाख 80 हजार के करीब लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर कैप्शन देते हुए शाकिल ओ नील ने लिखा, 'मुझे लगभग नॉक आउट कर दिया'. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'ये तो गजब खतरनाक है.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'शकील को ये एक मच्छर के काटने जैसा लगा होगा.' वहीं ढेरों यूजर्स ने लाफिंग स्माइली शेयर करते हुए कमेंट किया. 

Advertisement

बता दें कि, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हसबुल्ला मैगोमेदोव रूस (Russia) में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में फेमस हैं. इसके पीछे की वजह उनकी कद-काठी ही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि हसबुल्ला 19 साल के हैं, लेकिन वो दिखने में किसी 9 साल के बच्चे जैसे लगते हैं.

Advertisement

* ""सांप के साथ Selfie ले रहा था शख्स, लोग बोले- 'जिंदा है या गया'
* 'Video:'सिद्धू मूसेवाला के गाने पर एक साथ भांगड़ा करते नजर आए भारत और पाकिस्तान के जवान, वायरल हुआ VIDEO
* "लंगूरों को अपने बच्चे की तरह पालती-पोषती है यह महिला, मिलियंस बार देखा जा चुका है VIDEO

Advertisement

देखें वीडियो- सुष्मिता सेन और उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने साथ की शॉपिंग

Featured Video Of The Day
Delhi Police की गिरफ्त में सीरियल Killer | The Butcher of Delhi | Hamaara Bharat