सतरंगी पंखों वाली यह चिड़िया गिरगिट की तरह हर सेकंड में बदलती है अपना रंग, इंटरनेट पर धमाल मचा रहा VIDEO

जैसे गिरगिट अपनी स्किन का कलर सेकेंड्स में बदलने के लिए जाना जाता है, ठीक वैसे ही ऐसा लग रहा है, जैसे हमिंग बर्ड को भी इस लिस्ट में ऐड कर दिया गया है. इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप भी कुछ ऐसा ही कहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सतरंगी पंखों वाली यह चिड़िया गिरगिट की तरह हर सेकंड में बदलती है अपना रंग, इंटरनेट पर धमाल मचा रहा VIDEO
Watch: गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले इस पक्षी का Video हो रहा वायरल

ऐसा लगता है कि गिरगिट अकेले नहीं हैं, जो जानवरों के साम्राज्य में अपनी स्किन का कलर बदल सकते हैं, क्योंकि इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में तो एक प्यारी सी चिड़िया का रंग भी बदल रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस चिड़िया के वीडियो को देखकर एक सेकंड के लिए आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. दरअसल, इस चिड़िया में एक दो नहीं, बल्कि पलक झपकते ही कई रंग बदलने की खूबी है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं इस अमेजिंग वीडियो में बहुत ही सुंदर हमिंग बर्ड किसी के हाथ पर बैठा हुआ है और हर सेकंड में उसका रंग गहरे हरे, गुलाबी से काले रंग में बदल रहा है.

यहां देखें वीडियो

 

रंग बदलने वाली चिड़िया

जैसे गिरगिट अपनी स्किन का कलर सेकंड्स में बदलने के लिए जाना जाता है, ठीक वैसे ही ऐसा लग रहा है जैसे- हमिंग बर्ड को भी इस लिस्ट में ऐड कर दिया गया है. इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप भी कुछ ऐसा ही कहेंगे. मंत्रमुग्ध कर देने वाली इस छोटी सी क्लिप में हमिंग बर्ड को दिखाया गया है, जो एक आदमी के हाथ पर बैठा है और धीरे-धीरे चमकीले गुलाबी रंग में तब्दील होने से पहले गहरे हरे से काले रंग में बदल रहा है. ये सभी रंग तब बदलता है, जब ये पक्षी अलग-अलग दिशाओं में अपना सिर घुमाता है. इंटरनेट पर जिसने भी इस प्यारे से मंत्रमुग्ध कर देने वाले वीडियो को देखा, बस देखता ही रह गया.

Advertisement

2.8 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इस वीडियो को वंडर ऑफ साइंस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया. इस वीडियो को इंटरनेट यूजर्स का भरपूर प्यार मिल रहा है. इंटरनेट पर अब तक इसे 2.8 मिलियंस से ज्यादा बार देखा जा चुका है और नेटिजंस वीडियो पर अपने जबरदस्त कमेंट्स भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मेरी अब तक देखी गई सबसे खूबसूरत चीजों में से एक है'. एक और इंटरनेट यूजर ने लिखा, 'OMG सो ब्यूटीफुल'. वहीं एक और ने लिखा, वर्ल्ड बहुत ब्यूटीफुल है, तो दूसरे ने लिखा, 'इतने सारे रंगों से भरा पक्षी देख कर दिल खुश हो गया.' 

Advertisement

* ""पहाड़ों के बीच झील के ऊपर फटा बादल, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
* 'नहीं देखा होगा 'शमशेरा' के गाने पर ऐसा शानदार डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा VIDEO
* "एंग्री बर्ड नहीं...यह है एंग्री क्रो, इस तरह लोगों पर कर रहा है अटैक, देखें VIDEO

Advertisement

देखें वीडियो- जिम सेशन के बाद कैमरे में कैद हुईं मलाइका अरोड़ा

Featured Video Of The Day
Ambedkar Row: आंबेडकर के अपमान पर Devendra Fadnavis ने Rahul Gandhi को सुना दिया | NDTV India