लद्दाख की वादियों में बच्चों ने दिखाया अपना सिंगिंग टैलेंट, VIDEO देख दिल हार बैठे यूजर्स

सोशल मीडिया पर इन दिनों अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरते बच्चों के एक ग्रुप का वीडियो हर किसी को अपनी दीवाना बना रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में बच्चे प्रतीक कुहड़ और अंकुर तिवारी का मशहूर गाना 'दिल बेपरवाह' गाते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
लद्दाख में बच्चों ने गाया इतना बेहतरीन गाना कि अब हो रही वाहवाही! आप भी हार बैठेंगे दिल

हमारे देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर आए दिन प्रतिभाशाली लोगों के वीडियोज देखने को मिल जाते हैं, जो कई बार दिल को छू जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका भी दिन बन जाएगा. वायरल हो रहे इस वीडियो में लद्दाख के बच्चों के एक ग्रुप (group of kids singing) को अपनी सुरीली आवाज (adorable video) का जादू बिखेरते देखा जा रहा है, जिसे सुनकर सोशल मीडिया यूजर भी उनके कायल हो गए हैं. 

यहां देखें वीडियो

हाल ही में इंटरनेट पर हर किसी को अपना दीवाना बनाता बच्चों का यह वीडियो तेजी से वायरल (gone viral on social media) हो रहा है. वायरल हो रहे इस खूबसूरत वीडियो में लद्दाख (Leh, Ladakh) में टोपी पहने लगभग 10 प्यारे बच्चों को गाना गाते हुए देखा जा सकता है. बच्चों की आवाज इतनी प्यारी है कि इसे सुनकर आपके चेहरे भी खिल उठेंगे. प्रतीक कुहड़ (Prateek Kuhad) और अंकुर तिवारी (Ankur Tewari) का मशहूर गाना (famous song) 'दिल बेपरवाह' (Dil Beparvah) गाते हुए बच्चों के एक ग्रुप का यह वीडियो हर किसी के दिल को छू रहा है.


बिग फैट इंडियन फैमिली का शॉर्ट एंड स्वीट VIDEO जीत रहा है लोगों का दिल, 83 साल की बुज़ुर्ग महिला की ये है अनमोल दौलत

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram stories) पर यह वीडियो ट्रैवल ब्लॉगर और इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर स्नेहा देसाई ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में बताया कि अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने नुब्रा घाटी (Nubra valley) में इन बच्चों को गाना गाते हुए देखा था. उन्होंने लिखा, 'कोई इतना प्यारा कैसे गा सकता है. मेरी नुब्रा यात्रा का मुख्य आकर्षण इन नन्हें कलाकारों को परफॉर्म करते देखना था. मैं उन्हें घंटों परफॉर्म करते हुए देख सकती थी.'

साइकिल पर पैडल मारकर जीत सकते हैं ये दिलचस्प कार रेस, इनाम में मिलेगी गजब की फिटनेस

वीडियो में टोपी पहने लगभग 10 प्यारे बच्चों के इस ग्रुप को गाना गाते हुए देखा जा रहा है. बच्चों की यह सुरीली आवाज यूजर्स को अपना दीवाना बना रही है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर यूजर्स अपने रिएक्शन के जरिए प्यार लुटा रहे हैं. वहीं इस वीडियो पर प्रतीक कुहड़ ने कमेंट करते हुए दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट भी किया है. दूसरी तरफ कई यूजर्स इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं और इन नन्हें कलाकारों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Advertisement

देखें वीडियो- अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर और शनाया कपूर ने साथ बिताया क्‍वालिटी टाइम

Featured Video Of The Day
Tawadu के Dream Weavers, जानिए 6 महत्वाकांक्षी Designers की कहानी | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki
Topics mentioned in this article