शादी के आखिरी फेरे का अर्थ समझा रहे थे पंडित जी, दूल्हे का मुंह देखकर छूट गई घराती-बारातियों की हंसी

वायरल हो रहे इस वीडियो में पंडित जी दूल्हा-दुल्हन को शादी के सात फेरों का अर्थ समझाते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन वीडियो में आगे जो होता है, उसे देखकर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. वीडियो में आखिरी वचन को सुनते ही दूल्हे का मुंह देखकर वहां मौजूद घराती-बाराती भी ठहाके मार-मारकर हंसने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
शादी के आखिरी फेरे का अर्थ जान सन्न रह गया दूल्हा, घराती-बारातियों की छूट गई हंसी

हाल ही में सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें मंडप में बैठे दूल्हा-दुल्हन को पंडित जी शादी के सात फेरों का अर्थ समझाते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन वीडियो में आगे आखिर वचन का अर्थ पंडित जी दूल्हे को कुछ इस तरह समझाते हैं कि, वहां मौजूद सभी घराती-बाराती दूल्हे का मुंह देखकर ठहाके मार-मारकर हंसने लगते हैं. वीडियो इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है. यूं तो सोशल मीडिया पर आए दिन दू्ल्हा-दुल्हन के शानदार वीडियोज वायरल होते रहते हैं, लेकिन यह कुछ हटकर है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में सात फेरों का अर्थ जानकर दूल्हा के भी चेहरे पर मुस्कान खिल उठती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर दू्ल्हा-दुल्हन के मस्ती भरे, नाचते-गाते और कई बार इमोश्नल मूवमेंट कैमरे में कैद हो जाते हैं, जो बाद में सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं. इनमें कुछ वीडियो दिल को छू लेने वाले होते हैं, तो कुछ इतने फनी होते हैं कि देखने वाला हंस-हंसकर लोटपोट हो जाए. हाल ही में वायरल यह वीडियो काफी कमाल का है. वीडियो में पंडित जी दूल्हे को वचन ऐसे समझा रहे हैं, जैसे पहले से किसी बात के लिए वॉन कर रहे हों. वीडियो में दूल्हा-दुल्हन के चेहरे पर बिखरी स्माइल को देखकर इनकी खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे यूजर्स खूब देख और शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक एक हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, वहीं वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन आते जा रहे हैं. वीडियो में दिख रहे दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी भी काफी कमाल की लग रही है.
 

Advertisement

* ""'सरपंच प्रत्याशी का चुनावी पोस्टर: गांव में 3 एयरपोर्ट, मुफ्त दारू, फ्री मेकअप किट, 20 रुपए लीटर पेट्रोल...
* 'एक्सिडेंट के बाद पोल पर सांप की तरह लिपट गई Bullet, यकीन ना हो तो देखें लें VIDEO
* "पाकिस्तान से वायरल हुआ 'दिमाग का दही' कर देने वाला VIDEO, सड़कों के बीचोंबीच लगा दिए खंबे

Advertisement

देखें वीडियो- आलिया भट्ट पति रणबीर कपूर संग डिनर डेट पर आईं नज़र

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका