ये तो हद हो गई! मार्केट में आया अब स्ट्रॉबेरी और ब्लूबेरी वाला समोसा, आप भी देखें VIDEO

Delhi Food Viral Video:हाल ही में एक और फूड फ्यूजन सामने आया है, जो समोसा प्रेमियों का दिल तोड़ रहा है. वीडियो में एक फूड आउटलेट स्ट्रॉबेरी और ब्लूबेरी समोसा परोस रहा है, जो सोशल मीडिया यूजर्स को 'फूटी आंख' नहीं भा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
फूड आउटलेट में परोसा जा रहा है स्ट्रॉबेरी और ब्लूबेरी समोसा, सोशल मीडिया यूजर्स का चढ़ा पारा

Strawberry And Blueberry Samosa Video: सोशल मीडिया आजकल फूड एक्सपेरिमेंट का जैसे मेला सा लगा हुआ है. आए दिन बाजारों में अजीबो-गरीब खानपान के मिक्सचर वाले एक्सपेरिमेंट देखने को मिल जाते हैं, जो न सिर्फ देखने में बल्कि, स्वाद में भी लोगों को कन्फ्यूज कर देते हैं. अब हाल ही में वायरल स्ट्रॉबेरी और ब्लूबेरी समोसा को ही देख लीजिए, जो इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जो कुछ मिठाई प्रेमियों के मुंह में पानी ला रहा है, तो कइयों की नाराजगी का कारण बन रहा है.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले दाल मखनी, आइसक्रीम रोल, मैगी और पानी पूरी के साथ-साथ चॉकलेट बिरयानी जैसे एक्सपेरिमेंट ने लोगों के होश उड़ा दिए थे. इसी क्रम में हाल ही में गुलाब जामुन बर्गर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच रखा था. वहीं अब एक नया फूड फ्यूजन और सामने आया है, जो स्वाद के चटोरों को चौंका रहा है. दरअसल, हाल ही में दिल्ली का एक रेस्टोरेंट अपने ग्राहकों को स्ट्रॉबेरी और ब्लूबेरी समोसा परोस रहा है. इस अजीब फ्यूजन फूड का वीडियो एक फूड ब्लॉगर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. 

इन दिनों इंटरनेट पर फूड ब्लॉगर से लेकर अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन परोसने वाले रेस्टोरेंट चर्चा में हैं. हाल ही में एक और फूड फ्यूजन सामने आया है, जो समोसा प्रेमियों का दिल तोड़ रहा है. दरअसल, दिल्ली का एक फूड आउटलेट स्ट्रॉबेरी और ब्लूबेरी समोसा परोस रहा है, जो सोशल मीडिया यूजर्स को 'फूटी आंख' नहीं भा रहा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो बर्निंग स्पाइसेस नाम के एक फूड ब्लॉगर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है, जिसमें गुलाबी और नीले रंग के समोसे दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'तो शायद आपने समोसे की विभिन्न किस्मों की कोशिश की है, लेकिन यह समोसा बॉक्स से बाहर था. लोग कहेंगे ये क्या खा रहे हैं? क्या दिख रहा है? आप क्या खा रहे हैं? लेकिन यह स्ट्रॉबेरी समोसा और ब्लूबेरी समोसा एक मिठाई का काम करता है.' वीडियो में गुलाबी समोसे को स्ट्रॉबेरी समोसा कहा जा रहा है, जो जैम और स्ट्रॉबेरी फिलिंग से भरा हुआ है. इसके साथ ही ब्लूबेरी समोसे के नाम से जाने जाने वाले नीले रंग में ब्लूबेरी जैम देखा जा सकता है. 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'प्लीज, समोसे के साथ ऐसा न करें, it is an emotion.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस तरह के फ्यूजन फूड के खिलाफ कानून होना चाहिए.'

Advertisement

* ""VIDEO: Arunachal Pradesh में अचानक आई बाढ़ में बह गई स्कॉर्पियो, चीखते रह गए लोग
* Video: चीते के साथ सफारी गाइड ने ली सेल्फी, लोगों ने पूछा 'जिंदा है या गया'
* "रोती हुई मालकिन को घोड़े ने गले लगाकर यूं दिया दिलासा, भावुक कर रहा है VIDEO

देखें वीडियो- मौनी रॉय मुंबई एयरपोर्ट पर ब्‍लैक आउटफिट में आईं नजर 

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैसे भड़क उठी आग? | Breaking | Prayagraj
Topics mentioned in this article