जापान पर भी चला Katrina Kaif का 'जादू'! 'काला चश्मा' पर लड़कियों ने ऐसे लहराई कमर देखते रह गए लोग

Katrina Kaif Magic In Japan:हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का गाना 'काला चश्मा' एक बार सुर्खियों में है. इस बार जापानी लड़कियों का एक समूह फेमस सॉन्ग 'काला चश्मा' पर जमकर थिरकता नजर आ रहा है, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Japanese Girls Dance On Katrina Kaif Song: डिजिटलाइजेशन के इस दौर में सोशल मीडिया (social media) की मदद से कब कौन रातों-रात स्टार बन जाए कह नहीं सकते. कई लोग बॉलीवुड (Bollywood) गानों पर रील्स बनाते हुए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं. बॉलीवुड के गानों को सुनते ही देश ही नहीं, बल्कि विदेशों के लोगों को भी झूमते देखा जाता है. इसका अंदाजा हाल ही में वायरल जापान के इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें लड़कियों (Japanese girls dancing) के एक ग्रुप को बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'बार बार देखो' के गाने 'काला चश्मा' (hit Bollywood track Kala Chashma) पर थिरकते देखा जा रहा है.

यहां देखें वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का फेमस सॉन्ग 'काला चश्मा' इन तो ट्रेंड में है, जिस पर आए दिन लोग रील्स बनाते हुए लोगों की नजर में आ रहे हैं. ये गाना न केवल देश में, बल्कि विदेशों में भी लोगों पर अपना 'जादू' चला रहा है. हाल ही में इस गाने पर कुछ जापानी लड़कियों के एक समूह को अपने जबरदस्त डांस मूव्स से गर्दा उड़ाते हुए देखा जा रहा है. लड़कियों के इस डांस को देखकर आप भी थिरकने को मजबूर हो जाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़कियों के एक ग्रुप को बड़े ही स्वैग (Swag) के साथ डांस करते देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखकर कई लोग खुद को इस पर प्रतिक्रिया (Reactions) देने से रोक नहीं पाए. पहले आप भी सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब व्यूज बटोर रहे इस वायरल वीडियो को जरूर देखें.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम पर यह वीडियो 'thequickstyle' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो में सभी लड़कियां एक ही हेयर स्टाइल के साथ-साथ एक ही कलर की ट्यूनिक में जमकर डांस करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो पर अब तक 253k व्यूज आ चुके हैं. वहीं 253,377 लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. इस वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कैप्शन में लिखा, 'दुनियाभर में ये ट्रेंड कभी खत्म नहीं होना चाहता!'

Advertisement

* ""IAS Officer ने बताया जिंदगी में सफलता पाने का मंत्र! देखें VIDEO
* 'बर्फ की चादरों में लिपटा दिखा दुनिया का सबसे ऊंचा Shiv Mandir, नॉर्वेजियन राजनयिक ने शेयर किया Video
* "मिलिए घाटी की सबसे कम उम्र की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Aqsa Masrat से...

Advertisement

देखें वीडियो- ऋचा चड्ढा और अली फजल रिसेप्शन : ऋतिक रोशन-सबा आजाद, तापसी पन्नू सहित सेलेब्स पहुंचे

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: वो कोई साधु नहीं... जानिए 'IIT बाबा' अभय पर क्यों आगबबूला है जूना अखाड़ा