Watch: आर्टिस्ट ने 741 प्राचीन तमिल अक्षरों से बनाया आनंद महिंद्रा का पोर्ट्रेट, बोले- 'इस फोटो को घर में रखूंगा'

इन दिनों इंटरनेट पर मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा का पोर्ट्रेट तेजी से सुर्खियां बटोरते देखा जा रहा है. ये पोर्ट्रेट तमिलनाडु के आर्टिस्ट ने प्राचीन तमिल अक्षरों से बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आर्टिस्ट ने प्राचीन तमिल अक्षरों से बनाया आनंद महिंद्रा का पोर्ट्रेट, टैलेंट देख होगी हैरानी

Anand Mahindra's portrait: भारत के कोने-कोने में ऐसे हुनरमंद लोग हैं, जिनका कारनामा देख आप भी उनकी कला के कायल हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा ही टैलेंट देखने को मिल रहा है, जिसे देख आप तारीफ करते नहीं थकेंगे. इन दिनों इंटरनेट पर मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (industrialist Anand Mahindra) का पोर्ट्रेट तेजी से सुर्खियां बटोरते देखा जा रहा है. ये पोर्ट्रेट (Ganesh drew a portrait) तमिलनाडु (Tamil Nadu's Kanchipuram) के आर्टिस्ट (artist) ने प्राचीन तमिल अक्षरों से बनाया है.

यहां देखें वीडियो

इंटरनेट पर इस वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे कि देश में हुनर की कोई कमी नहीं है, बशर्ते उस हुनर को एक प्लेटफॉर्म मिलने की है. तमिलनाडु के कांचीपुरम में रहने वाले गणेश के हाथों में भी गजब का जादू है. वह तमिल अक्षरों के जरिये किसी का भी चित्र बना देते हैं. हाल ही में उन्होंने भारत के प्रमुख उद्योगपति आनंद महिंद्रा की तस्वीर बनाई है. 

Advertisement

Watch: एयरपोर्ट पर बंगाली अभिनेत्री के साथ एयरहोस्टेस ने लगाए ठुमके, Video हो गया वायरल

बताया जा रहा है कि गणेश ने आनंद महिंद्रा की तस्वीर के स्केच को बनाने के लिए 741 प्राचीन तमिल अक्षरों का इस्तेमाल किया है. वीडियो में आर्टिस्ट गणेश को तमिल अक्षरों को एक निश्चित फॉर्मेट में लिखते देखा जा रहा है. इस बीच देखते ही देखते गणेश आनंद महिंद्रा के स्केच में पूरा करते हैं.

Advertisement

मां चल नहीं सकती फिर भी बेटे की शादी में किया डांस, सोशल मीडिया पर वायरल यह VIDEO कर रहा है इमोशनल

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर गणेश ने अपने अकाउंट के माध्यम से इस वीडियो को शेयर किया था, जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने जब इस युवा का हुनर देखा तो वह भी उसके कायल हो गए और खुद को आर्टिस्ट गणेश की कला की तारीफ करते नहीं रोक पाए. उन्होंने गणेश के किए ट्वीट को रिट्वीट किया है. उन्होंने इसका जवाब तमिल में देते हुए कहा, 'वाह, मेरी तस्वीर को 741 प्राचीन तमिल अक्षरों द्वारा आकार दिया गया है, मुझे आश्चर्य है. तमिल भाषा की भव्यता के लिए और आर्टिस्ट के सम्मान में मैं अपने घर में इस तस्वीर को लगाऊंगा.'

Advertisement

इस वीडियो को अब तक 2 लाख 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. जहां हर कोई कलाकार के हुनर की सराहना कर रहा है. वीडियो को देख यूजर्स भर-भर तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

यहां देखें- अक्षय कुमार और मानुषी ने फिल्‍म पृथ्‍वीराज का किया प्रमोशन

Featured Video Of The Day
US Election Results से ठीक पहले अमेरिकी Share Market में उछाल