'भारत का Messi'उत्तराखंड के इस युवा फुटबॉलर के मुरीद हुए CM धामी, वीडियो किया शेयर

Football Sensation: इंटरनेट पर वीडियो को लोग शेयर करते हुए इस युवा फुटबॉलर को 'उत्तराखंड का मैसी' कह रहे हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस युवा के वीडियो को शेयर कर इसके हुनर की जमकर तारीफ की है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Corner Kick से गोल कर रातों रात स्टार बना यह युवा फुटबॉलर, सीएम धामी भी हुए फैन

Indian Messi Hemraj Johri: हमारा देश युवा प्रतिभाओं से धनी है. भारत में ऐसे न जानें कितने युवा है, जिन्हें अगर सपोर्ट मिले तो वे देश का नाम विश्व पटल पर चमकाने का हुनर रखते हैं. ऐसा ही एक युवा फुटबॉलर इन दिनों अपने टैलेंट के बलबूते सोशल मीडिया पर रातों रात स्टार बन गया है. इंटरनेट पर तेजी से वायरल इस युवा का वीडियो देखने के बाद हर कोई इसे 'उत्तराखंड का मैसी' (Uttarakhand Football Player Viral Video) कह रहा है. बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस युवा के वीडियो को शेयर कर इसके हुनर की जमकर तारीफ की है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में दिख रहे युवा फुटबॉलर (Footballer Viral Video) का नाम हेमराज जौहरी बताया जा रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग हेमराज को काफी पसंद कर रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में हेमराज फुटबॉल मैच (Football match)के दौरान कार्नर किक मारकर बॉल को स्विंग करके जीरो एंगल से गोल करते दिखाई दे रहे हैं. हेमराज द्वारा मारी गई कॉर्नर किक (Corner Kick) के उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) भी फैन हो गए. पुष्कर सिंह धामी ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए हेमराज के हुनर की तारीफ की और उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

IAS अधिकारी ने शेयर की भरूच कलेक्टर की 10वीं की मार्कशीट, गणित में थे 36 और अंग्रेजी में थे 35 नंबर

अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए सीएम धामी ने कैप्शन में लिखा, 'उत्तराखण्ड राज्य में युवा प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी के हेमराज जौहरी इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं. राज्य सरकार नई खेल नीति के माध्यम से ऐसे प्रतिभावान युवाओं को उचित मंच प्रदान करने का कार्य कर रही है. हेमराज को उज्ज्वल भविष्य हेतु ढेरों शुभकामनाएं.'

Video: इस शख्स ने कर दिया कमाल! साइकिल से ही निकल पड़ा है हजारों KM दूर हज यात्रा के लिए

Advertisement

हेमराज के इस वीडियो को लोग शेयर करते हुए उन्हें 'उत्तराखंड का मैसी' कह रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो जोहार क्लब मुनस्यारी में हो रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का है. इस मैच में हेमराज ने इस खूबी के साथ गोल दागा कि गोल पोस्ट के पास पहुंचते ही फुटबॉल हवा में लेफ्ट टर्न लेती हुई गोल पोस्ट में जा पहुंची. 
 

देखें वीडियो- कियारा आडवाणी डांस क्लास के बाहर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
UP Politics: PDA पर Mayawati-Akhilesh में क्लेश! | CM Yogi | UP News | Sawaal India Ka