कमाल का है डॉगी की जान बचाने वाले रेस्क्यू ऑपरेशन का यह Video

वीडियो में एक डॉग पानी की तेज धार में बहते हुए चला जा रहा है, जिसे एक आदमी ने जेसीबी मशीन की मदद से सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया. यह वीडियो दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर का बताया जा रहा है. आइए जानते हैं कैसे बचाई गई इस डॉगी की जान.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
देखें, नहर की धार में बह गए डॉगी की जान कैसे बची..

सोशल मीडिया पर अक्सर मुसीबत में फंसे किसी प्राणी को बचाने के लिए किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी बड़े ही अनोखे तरीके से एक डॉगी को बचाते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में एक डॉग पानी की तेज धार में बहते हुए चला जा रहा है, जिसे एक आदमी जेसीबी मशीन की मदद से पानी से निकाल लेता है. यह वीडियो दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर का बताया जा रहा है. आइए देखते हैं कैसे बचाई गई इस डॉग की जान. 

यहां देखिए वीडियो

नहर की तेज धार में बह रहा है डॉग

एक स्ट्रीट डॉग दुर्घटनावश पानी की नहर में गिर जाता है. नहर में पानी की धार इतनी तेज है कि यह डॉग वापस बाहर नहीं निकल पाता और धारा के साथ बहने लगता है. ऐसे में एक कंस्ट्रक्शन वर्कर जेसीबी मशीन के जरिए नहर के ऊपरी हिस्से पर पहुंच जाता है. पानी का बहाव काफी तेज है और इनसे डॉग को बचाना आसान बात नहीं है, लेकिन यह व्यक्ति बड़ी ही कुशलता से इस डॉग को पानी से बाहर निकाल लेता है.  इसके बाद जेसीबी मशीन इन दोनों को नहर के बाहर ले आती है. इस तरह से इस रेस्क्यू ऑपरेशन से डॉग को एक नई जिंदगी मिल जाती है. 

Advertisement

मदहोश होकर तोते ने किया ऐसा डांस, Video देख आप भी कहेंगे- वाह क्या बात है

रेस्क्यू टीम की हो रही है जमकर तारीफ

यह वीडियो 'GoodNewsCorrespondent' नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. सभी लोग डॉग को बचाने वाले इस शख्स की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं. वहीं कई लोगों की जिज्ञासा ये जानने की है कि नहर की धारा में डॉगी के बहने की सूचना मिलते ही इतनी जल्दी बचाव करने वाले उस तक पहुंच कैसे? कुछ लोगों ने इसके जवाब में कहा है कि शायद वह लोग पहले से ही वहां कुछ काम कर रहे थे. जो भी हो, लेकिन डॉगी को मौत के मुंह से बचाने वाले इन लोगों की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है. 

Advertisement

रणबीर-आलिया की शादी से पहले रोशनी से जगमगाया दूल्‍हे का घर

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के चुनाव में मंदिर की सफाई करने वाली बुजुर्ग मंतेश का दर्द..
Topics mentioned in this article