केरल के चर्चित सांप पकड़ने वाले शख्स को कोबरा ने डसा, वीडियो में कैद हुआ डरावना नजारा

एक रिपोर्ट में मुताबिक वावा सुरेश (Vava Suresh) कोबरा को पकड़ रहे थे. लेकिन इसी दौरान अचानक से कोबरा ने उन्हें काट लिया. फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इस वीडियो को देख कई लोग डर गए.
नई दिल्ली:

सांप कितने खतरनाक होते हैं, इसका अंदाजा हम सभी को अच्छे से होगा. जहां कई लोग सांप (Snake) को नाम सुनते ही थर-थर कांपने लगते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो सांप से बिल्कुल नहीं डरते. ऐसे लोग अक्सर सांप पकड़ने का काम करते हैं. लेकिन हाल ही में देश के सबसे फेमस सांप पकड़ने वाले शख्स के साथ ऐसा वाकया घटा, जिसके बारे में सुन आपको भी समझ आ जाएगा कि आखिर क्यों सांप से दूर रहने में ही भलाई है.

एक रिपोर्ट में मुताबिक वावा सुरेश (Vava Suresh) कोबरा को पकड़ रहे थे. लेकिन इसी दौरान अचानक से कोबरा ने उन्हें काट लिया. फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जब उनको सांप ने काटा तो वहां कई लोग खड़े थे. उनमें से ही किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोग तो इस वीडियो को देखकर ही सहम जाएंगे. 

यहां देखिए वीडियो-

Advertisement

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुरेश वावा के आसपास काफी लोग खड़े हैं. वो जमीन से उस पन्नी को उठाने लगते हैं जिसमें वो सांप को डालना चाहते थे. ऐसा करते वक्त उन्होंने सांप को पूंछ से पकड़ रखा है. इसी बीच मौका पाते ही सांप उनके पैर पर काट लेता है. सुरेशा बड़ी मुश्किल से सांप को खींचकर अपने से अलग करते हैं. ये नजारा देख वहां मौजूद लोग डर के मारे बुरी तरह से चीखने-चिल्लाने लगते हैं.

Advertisement

हालांकि सुरेशा को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. लेकिन उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कहा कि ये नजारा देख आपको समझ आ गया होगा कि सांप कितने खतरनाक होते हैं, इसलिए उनसे दूरी बनाकर रखने में ही भलाई है. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि ऐसे वीडियो किसी को भी विचलित कर सकते हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kesari 2 Film Promotion के दौरान Akshay Kumar ने फिल्म Toilet Ek Prem Katha की आलोचना पर कही ये बात