एक पैर से साइकिल चला रहा है बुजुर्ग, सोशल मीडिया पर इसके जज्बे को हर कोई कर रहा है सलाम

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले कई वीडियोज़ हमें मोटिवेट करने का काम करते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों में सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है जिसमें एक बुजुर्ग का जज्बा आपको जिंदगी की एक बड़ी सीख देगा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

एक बहुत पुरानी कहावत है कि अगर कुछ करने का जज्बा हो तो मुश्किलें भी आपके सामने छोटी हो जाती हैं.  सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर ये कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है. वो कहते हैं न मन में विश्वास हो और उड़ने का हौसला दम भरे तो शारीरिक दुर्बलता भी सफलता में तब्दील हो जाती है. सोशल मीडिया पर इस बुजुर्ग के हौसले के सामने उनकी मुश्किलों ने भी घुटने टेक दिए. इस वीडियो को देखने के बाद आप न सिर्फ इनके जज्बे को सलाम करेंगे बल्कि आपको जिंदगी की एक बड़ी सीख भी मिलेगी.

 बुजुर्ग अंकल के इस जज्बे को सलाम

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले कई वीडियोज़ अक्सर हमें मोटिवेट करने का काम करते हैं.  एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों में सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है जिसमें एक बुजुर्ग का जज्बा आपको जिंदगी की एक बड़ी सीख देगा. वीडियो में ये बुज़ुर्ग मुश्किल हालातों में भी अपना हौसला बनाए हुए नजर आ रहे हैं और उनके इसी हौसले ने असंभव काम को भी संभव कर दिया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग बहुत ही मस्त मौला अंदाज में भीड़भाड़ वाली सड़क पर साइकिल चला रहे हैं. दरअसल ये बुजुर्ग अंकल दिव्यांग है और बैसाखी के सहारे साइकिल का पैडल मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.  उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है मानो उन्हें साइकिल चलाने में किसी तरह की परेशानी हो ही नहीं रही है. खास बात यह है कि बुजुर्ग अंकल ने अपनी कमजोरी को ही ताकत बना लिया है. 

Advertisement

  मेहनतकश तो परिश्रम से परिणाम तक पहुंचते हैं

 आईपीएस दीपांशु काबरा ने अपने ऑफिशियल  टि्वटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है.  वीडियो को शेयर करते हुए आईपीएस ऑफिसर ने लिखा, 'वो कोई और हैं जो भाग्य को कोसते हैं, हम श्रमवीर हैं हौसले से अपना भाग्य लिखते हैं'.  सोशल मीडिया पर जो भी इस वीडियो को देख रहा है बस देखता ही जा रहा है. ट्विटर यूजर्स इस वीडियो को देखकर बुजुर्ग की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. कोई उनके जज्बे की तारीफ कर रहा है तो कोई उनके हौसले को सलाम कर रहा है. वहीं एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'हालात का रोना तो  कमजोर रोते हैं, मेहनतकश तो परिश्रम से परिणाम तक पहुंचते हैं'.

Featured Video Of The Day
Trump Tariffs Announcement: भारत पर लगाया 26% टैरिफ, ट्रंप ने क्यों दिया '50%' डिस्काउंट!