वियतनामी फूड ब्लॉगर ने पहली बार खाई पानी पुरी, खाते ही किया कुछ ऐसा, वायरल हो गया Video

एक वियतनामी फूड ब्लॉगर (Vietnamese food blogger) ने पानी पुरी खाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया. यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
वियतनामी फूड ब्लॉगर ने पहली बार खाई पानी पुरी

हम भारतीय अपने स्ट्रीट फूड पर विशेष गर्व करते हैं, जिसमें कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन शामिल हैं. सबसे पसंदीदा स्ट्रीट फूड में से एक है पानी पुरी (pani puri). विभिन्न शहरों में इसके अलग-अलग नाम हैं लेकिन इस विशेष स्ट्रीट फूड के लिए हम जो प्यार शेयर करते हैं वह बेजोड़ है. अब, ऐसा लगात है कि सिर्फ भारत में ही नहीं, दुनिया भर के लोग पानी पुरी या गोलगप्पे (golgappa) को बिल्कुल पसंद करते हैं. एक वियतनामी फूड ब्लॉगर (Vietnamese food blogger) ने पानी पुरी खाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया. यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और इसे 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में फूड ब्लॉगर क्वांग ट्रॅन को पानी पुरी खाते हुए देखा जा सकता है. वह कुछ मसालेदार मैश किए हुए आलू और कुछ पुदीना और इमली के पानी को स्कूप्ड बॉल्स में डालते हैं. वह हर फ्लेवर का आनंद ले रहे हैं. क्वांग को यह बहुत पसंद आया और वह एक के बाद एक पानी पुरी खाते गए.

देखें Video:

Advertisement

वीडियो में फूड ब्लॉगर का रिएक्शन लोगों को काफी को पसंद आ रहा है. लोग वीडियो पर अपने अनुभव भी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मैंने तो कभी खाया ही नहीं. दूसरे ने लिखा- ये वीडियो देखकर तो मेरे मुंह में भी पानी आ गया.

Advertisement

सिटी सेंटर : देश भर में विजयादशमी की धूम

Featured Video Of The Day
Canada, Canada और Panama Canal को अमेरिका में मिलाने की बात क्यों कह रहे हैं Donald Trump