रिटायरमेंट के दिन रो पड़ा वंदे भारत का लोको-पायलट, खास अंदाज़ में दिया गया फेयरवेल, भावुक हुए दोस्त और परिवार वाले

वीडियो निर्माता आरएफ पवन ने इंस्टाग्राम पर किशन लाल के सेवानिवृत्ति समारोह की छोटी क्लिप पोस्ट की जो जल्द ही वायरल हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रिटायरमेंट के दिन रो पड़ा वंदे भारत का लोको-पायलट

वंदे भारत (Vande Bharat Loco Pilot) का एक लोको-पायलट उस वक्त अपने आंसू नहीं रोक पाया जब दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन पर खास अंदाज़ में उसकी सेवानिवृत्ति को सेलिब्रेट किया. वीडियो निर्माता आरएफ पवन ने इंस्टाग्राम पर किशन लाल के सेवानिवृत्ति समारोह की छोटी क्लिप पोस्ट की जो जल्द ही वायरल हो गई. 34 साल तक लोको-पायलट के रूप में सेवा देने वाले किशन लाल मार्च में सेवानिवृत्त हो गए. इस खुशी के मौके पर किशन लाल के दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने उनका फूल मालाओं और उपहारों से स्वागत किया जब वो ट्रेन लेकर चेन्नई से बेंगलुरु स्टेशन पर पहुंचे.

किशन लाल के लिए यह एक बेहद भावनात्मक पल था, खुशी के मारे वो अपने आंसूओं को रोक नहीं पाए. और अपने सर्किट के साथ दिन का भरपूर आनंद उठाया. डांस, म्यूजिक ढेर सारी मस्ती और खुशी के आंसुओं के साथ, किशन लाल का सेवानिवृत्ति सेलिब्रेशन यादगार बन गया.

देखें Video:

Advertisement

Advertisement

पोस्ट के कैप्शन में है, “सुखमय रिटायरमेंट लाइफ किशन लाल सर LP/MAIL/SBC. भारतीय रेलवे में आपकी अद्भुत सेवा के लिए धन्यवाद सर, हमें आप पर गर्व है, आपका सेवानिवृत्त जीवन सबसे अच्छा हो, आप बेंगलुरु के सर्वश्रेष्ठ लोको-पायलटों में से एक हैं सर, हम आपको पटरियों पर याद करेंगे. शुभकामनाएँ सर. किशन सर ने आखिरी बार SBC-MAS-SBC Vande Bharat Express से 20608/20607 पर काम किया था.”

Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में किशन लाल को शुभकामनाएं दीं. कई यूजर्स ने कहा, “किशन लाल सर को सेवानिवृत्ति जीवन की शुभकामनाएं. दूसरे ने कहा, अच्छा वीडियो है. मैंने उनके साथ चेन्नई से बेंगलुरु तक यात्रा की. तीसरे ने कहा, "लेकिन, आख़िरकार, वह अपनी भावनाओं को छिपाने में असफल रहे और लोको लॉबी में प्रवेश करते समय रोने लगे."

Advertisement

किशन लाल के रिटायरमेंट सेलिब्रेशन के वीडियो इंस्टाग्राम पर हजारों व्यूज के साथ वायरल हो गए हैं. इन्हें सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा एक्स पर भी साझा किया गया है.

ये Video भी देखें: Bade Miyan Chote Miyan: Akshay Kumar-Tiger Shroff की नोक झोंक और Action से भरपूर

Topics mentioned in this article