अमेरिकी लेखक की दरियादिली, 3 एयरपोर्ट वर्कर को दान में दे दिए 87 लाख रुपये

इंस्टाग्राम पर लेखक कार्लोस व्हिटकर का वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें वह बारी-बारी से तीन लोगों की मदद करते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

दुनिया में दया की भावना और इंसानियत अभी भी कुछ लोगों में बची हुई है. इसका उदाहरण हमें समय-समय पर किसी न किसी रूप में मिल जाता है. अमेरिका में एक लेखक ने इंसानियत की ऐसी ही मिसाल पेश की है. एटलांटा एयरपोर्ट पर एक जाने-माने लेखक ने तीन लोगों की मदद के लिए 87 लाख रुपये दान में दे दिए. ये तीनों एयरपोर्ट पर फूड कोर्ट चलाते थे. इसका वीडियो सोशल मीडियाा पर वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर लेखक कार्लोस व्हिटकर का वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें वह बारी-बारी से तीन लोगों की मदद करते दिख रहे हैं. वीडियो में वह कहते हैं, 'मैं आप तीनों को 4 हजार अमेरिकी डॉलर (3.3 लाख रुपये) देने जा रहा हूं.' हालांकि, बाद में वह प्रत्येक कर्मचारी 35 हजार डॉलर दे देते हैं. तीनों कर्मचारी की पहचान फिलिप, ब्रान्डन और जॉश के रूप में हुई है. व्हिटकर ने इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन डोनेशन से मिले पैसे दान किए थे.

वीडियो को व्हिटेकर ने 8 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर खुद पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा, "जब मैं एयरपोर्ट से निकला, तो हमने उनमें से प्रत्येक को $4,000 देने के लिए पर्याप्त राशि जुटाई थी.'

ये भी पढ़ें- 

बच्ची के पास 10 रुपए थे. बर्गर 90 का था, शख्स ने 80 रुपए मिलाकर बच्ची को बर्गर दिला दिया

सीट बेल्ट के कारण गधे की जान बची, वर्ना कार वाले ने तो मार दिया था, देखें वायरल वीडियो

Featured Video Of The Day
Canada News: पंजाबी उद्योगपति Darshan Singh Sahsi की कनाडा में हत्या, Lawrence Gang ने ली जिम्मेदारी
Topics mentioned in this article