UPSC 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है, बिहार के शुभम कुमार (UPSC Topper Shubham Kumar) ने पूरे देश में टॉप कर प्रदेश का नाम रौशन किया है. शुभम की इस सफ़लता पर पूरा देश गर्व कर रहा है. अपनी सफ़लता पर ने कहा- मैं बेहद खुश हूं. मैं अपनी सफ़लता का श्रेय अपने परिजनों को देना चाहता हूं. मेरे परिजनों ने हमेशा मेरी मदद की है. पढ़ाई के दौरान मुझे किसी तरह की परेशानी नहीं हुई है. ये सब मेरी फैमिली के सपोर्ट के कारण ही संभव हुआ है. शुभम कुमार की इस सफ़लता पर देश के कई नेताओं ने, अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर बधाई दी है. अभी हाल ही में शुभम कुमार ने ट्विटर पर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है.
पोस्ट देखें
शुभम कुमार ने पोस्ट में लिखा है- "सिविल सेवा परीक्षा 2020 में 1 रैंक प्राप्त हुई है। मेरा यह लगातार दूसरा बार सिलेक्शन हुआ है, 2019 में 290 रैंक हासिल किया था, आप सभी के सहयोग व प्रोत्साहन के लिये तहे दिल से धन्यवाद. हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियो से एक बात बोलूंगा मेहनत करते रहे, सफलता अवश्य मिलेगी. यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार ने हिन्दी माध्यम के छात्रों से कहा- मेहनत करिए, सफ़लता ज़रूर मिलेगी."
शुभम कुमार ने अपनी पोस्ट में हिन्दी माध्यम से यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को कहा कि मेहनत के ज़रिए ही आप सफ़ल हो सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने सभी लोगों को बधाई भी दी है. शुभम की पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट को पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने शेयर करते हुए लिखा है- "बहुत बहुत शुभकामनाएँ सुभम जी.आप बहुत सारे युवाओं के प्रेरणा स्रोत भी बने हैं !"
शुभम युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं. अपनी मेहनत से शुभम ने एक अलग पहचान बनाई है.