बेसबॉल गेम के दौरान मैदान में धूल भरे तेज़ बवंडर में फंस गया 7 साल का बच्चा, अंपायर ने ऐसे बचाई उसकी जान

ज़ोया के रूप में पहचाना गया लड़का बवंडर में लिपटा हुआ था जो मैदान में तेज़ी से बना था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बेसबॉल गेम के दौरान मैदान में धूल भरे तेज़ बवंडर में फंस गया 7 साल का बच्चा

फ्लोरिडा (Florida) में रविवार को एक यूथ बेसबॉल गेम (baseball game) के दौरान हवा का तेज़ बवंडर (dust devil) बन गया और एक 7 साल का बच्चा उसकी चपेट में आता दिखाई दिया.

फॉक्स न्यूज के मुताबिक, यह घटना जैक्सनविले के फोर्ट कैरोलीन एथलेटिक एसोसिएशन बेसबॉल मैदान में हुई.

ज़ोया के रूप में पहचाना गया लड़का बवंडर में लिपटा हुआ था जो मैदान में तेज़ी से बना था. हालांकि, एक 17 वर्षीय अंपायर, ऐडन विल्स ने बच्चे को बचाया और उसे धूल भरे बवंडर से बाहर निकालने में सफल रहे.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आया है और इसने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं.

वीडियो में लोगों को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "तुमने उसकी जान बचाई."

देखें Video:

Umpire Pulls Kid Out of Dust Devil
by u/phleep in interestingasfuck

न्यूज 4 जैक्स से बातचीत में जोया ने कहा, 'मैं डर गया था कि कोई मुझे बाहर खींच लेगा.

बच्चे ने कहा कि उसे लगा कि वह वहां 10 मिनट के लिए है, लेकिन वह वहां कुछ सेकंड के लिए ही था.

उन्होंने स्टेशन को बताया, "मैं इतनी सांस नहीं ले सका, तो मैंने अपनी सांस रोक ली और मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं जमीन को छू नहीं सकता. इसलिए मैं थोड़ा ऊपर उठा."

घटना के बाद 7 साल का मासूम अपना पसंदीदा खेल खेलने चला गया.

डस्क डेविल्स यानि बवंडर आमतौर पर हल्की हवाओं के साथ धूप, गर्म दिनों में बनते हैं.

पत्नी कैटरीना कैफ को लेकर विक्की कौशल ने किए ये बड़े खुलासे

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: नीरज चोपड़ा ने फैंस को चौंकाया, विवाह के बंधन में बंधे गोल्डन बॉय