खाने के लिए भूखे तेंदुए ने ले ली अपने ही साथी की जान, जख्मी हालत में जंगल से हुआ फरार

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां दो तेंदुए के बीच हुई घमासान लड़ाई में एक की जान चली गई. ऐसा माना जा रहा है कि दूसरे तेंदुआ भी जख्मी हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
खाने के लिए आपस में भिड़ गए दो भूखे तेंदुए, गई एक की जान

इंटरनेट पर अक्सर ऐसे वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिनमें दो जानवर आपस में लड़ते नजर आते हैं. कई बार कोई, किसी पर भारी पड़ता दिखता है तो कभी एक जानवर दूसरे जानवर की जान तक ले लेता है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां दो तेंदुए (Leopard) के बीच हुई घमासान लड़ाई में एक की जान चली गई. ऐसा माना जा रहा है कि दूसरे तेंदुआ भी जख्मी हो गया है.

दो तेंदुओं के आपस में भिड़ने से हुई मौत

शिवपुरी के पोहरी अनुविभाग के सर्बानी बीट जंगल में ग्रामीणों को एक तेंदुए का शव दिखा. जिसके बाद वन विभाग की टीम वहां पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पहली नजर में वन विभाग के अधिकारियों का ये मानना है कि जंगल में भूखे तेंदुए के बीच लड़ाई की वजह से एक की जान गई है. वन विभाग ने तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वन विभाग के अधिकारियों की ये भी आशंका है कि दूसरा तेंदुआ भी जख्मी हुआ है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

इस मामले में वन विभाग की रेंजर श्रुति राठौर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर के बाद ही  तेंदुए की मौत के पीछे की पूरी सच्चाई का खुलासा हो पाएगा. उनका अनुमान हैं कि तेंदुए की मौत एक-दो दिन पहले हो चुकी थी. वन विभाग के अधिकारियों ने ये भी बताया कि शिवपुरी जिले में लगातार तेंदुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. खाने के लिए भूखे तेंदुओं के बीच लड़ाई और संघर्ष देखने को मिलती है. बता दें कि घटना के बाद लोग काफी डरे हुए भी हैं. 

Featured Video Of The Day
Nirmala Sitharaman NDTV Exclusive: 12 Lac के Income Tax के फिगर पर क्या बोलीं वित्र मंत्री? | Budget
Topics mentioned in this article