Amazon के घने जंगलों में एक महीने बाद मिले भूखे-प्यासे 2 बच्चे, कहानी जानकर हो जाएंगे भावुक

अमेजन के घने जंगलों में लगभग एक महीने बाद मिले दो बच्चों की तस्वीरें इन दिनों खूब वायरल हो रही हैं. बताया जा रहा है कि दो भाई अमेजन रेन फॉरेस्ट में लगभग एक महीने पहले खो गए थे, जिन्हें अब ढूंढ लिया गया है. सोशल मीडिया पर इन बच्चों की तस्वीरें वायरल होने के बाद इनकी कहानी जानकर हर कोई भावुक हो रहा है. जानिए क्या है पूरा मामला.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
एक महीने बाद घने जंगल में मिले भूखे-प्यासे 2 बच्चे, ऐसे हुई खोज

अमेजन का जंगल दुनिया का सबसे बड़ा रेन फॉरेस्ट (वर्षावन) है, जो हाल ही में हुई कई वजहों से चर्चा का विषय बना हुआ है. अमेजन के घने जंगलों में लगभग एक महीने बाद मिले दो बच्चों की तस्वीरें इन दिनों खूब वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें 'द सन' के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है. सोशल मीडिया पर इन बच्चों की तस्वीरें वायरल होने के साथ ही इनकी आप बीती जानने के बाद हर कोई हैरान है. बताया जा रहा है कि दो भाई अमेजन रेन फॉरेस्ट में लगभग एक महीने पहले खो गए थे, जिन्हें अब ढूंढ लिया गया है. मामला ब्राजील के मैनीकोर का बताया जा रहा है.

यहां देखिए ये तस्वीरें

'द सन' के मुताबिक, अमेजन रेन फॉरेस्ट में 27 दिन पहले 2 भाई खो गए थे, जिन्हें अब जिंदा ढूंढ लिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों भाई चिड़िया का शिकार करने के लिए गए थे, जिसके बाद से उनका पता नहीं चल सका. इनमें बड़ा भाई 8 साल का है, जिसका नाम ग्लेसन कार्वाल्हो रिबेरो बताया जा रहा है. वहीं, 6 वर्षीय छोटे भाई का नाम ग्लेको कार्वाल्हो रिबेरो बताया जा रहा है.


एक मिनट के लिए भी बच्चे को आंखों से ओझल नहीं होने देता यह Doggy, मम्मी-पापा से भी ज्यादा रखता है ख्याल

Advertisement

दोनों ही भाई 27 दिनों तक तक लापता थे. यह मामला ब्राजील के मैनीकोर का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अमेजन रेन फॉरेस्ट में लकड़ी काट रहे एक शख्स की नजर इन दोनों बच्चों पर पड़ी, जिसके बाद दोनों को बोट के जरिए लोकल टाउन ले जाया गया.

Advertisement

2 महीने के बच्चे से बात करके भावुक हुईं मां, Video देख आपको भी नहीं होगा यकीन

पब्लिक सिक्योरिटी सेक्रेटेरिएट के मुताबिक, अब दोनों ही बच्चों को प्लेन से राज्य की राजधानी मनौस ले जाया जा चुका है. दोनों भाइयों की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं, जिसमें वे दोनों ही काफी दुबले पतले दिख रहे हैं. वहीं अब इन बच्चों की सुरक्षा के लिए मैनीकोर के डॉक्टरों को एक्सपर्ट्स ने हेल्थ गाइडलाइन भी दी है.

Advertisement

छोटी सी बच्ची ने किया गजब का डांस, VIDEO देख आपके चेहरे पर भी आ जाएगी मुस्कान

बताया जा रहा है कि इससे पहले दोनों लापता बच्चों की तलाश में फायर और पुलिस जंगल छान रही थी, लेकिन इनका कोई पता नहीं चल पा रहा था. आखिरकार अब बच्चों की तलाश हो चुकी है.

Advertisement

मोनोटोन आउटफिट में नजर आईं कियारा आडवाणी, रश्मिका मंदाना भी पहुंची मुंबई 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हमले से पहले और हमले के दौरान का LIVE Video | Viral Video
Topics mentioned in this article