एक-दूसरे पर प्यार लुटाते दिखे नन्हे हाथी, वीडियो देख लोग बोले- So Cute

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो नन्हें हाथी एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. यूजर्स ने सिबलिंग्स के इस प्यार को Cute बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नन्हे हाथियों का एक-दूसरे को किस करते हुए वीडियो वायरल

अगर आपको लगता है कि सिर्फ इंसानों के ही सिबलिंग्स होते हैं, तो ऐसा नहीं है. दरअसल, यह खूबसूरत रिश्ता जानवरों के बीच भी होता है, जहां वह माता-पिता के साथ-साथ अपने भाई और बहन से बहुत प्रेम करते हैं. ऐसे में एक खूबसूरत और दिल को छू देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो नन्हे हाथी एक-दूसरे को चूमते हुए दिखाई दे रहे हैं.

एक-दूसरे को किस रहे हैं नन्हें हाथी

प्रेम की भावना सिर्फ इंसानों में ही नहीं, बल्कि जानवरों में भी होती है, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ यह वीडियो साफ दर्शा रहा है कि जानवर अपने भाई- बहन के प्रति कितना लगाव रखते हैं. वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो नन्हें हाथी हैं और एक दूसरे को चूम रहे हैं. किस करते समय दोनों ने अपनी सूंड ऊपर उठाई और एक-दूसरे को स्नेह किया. बता दें कि, हाथियों का इस तरह का आमतौर पर देखने को नहीं मिलता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'Sibling love never looked this cute'.

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

वीडियो देख लोगों के आए मजेदार कमेंट्स

सोशल मीडिया लोगों को ये वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि वह एक- दूसरे को इसे धड़ाके से शेयर कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं और हर दिन इसे देखने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिन-जिन लोगों ने नन्हे हाथियों के इस वीडियो को देखा, उन्होंने अपने-अपने रिएक्शन भी दिए हैं.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, भाई- बहन का प्यार देखकर मैं महसूस कर पा रहा हूं कि जानवर अपने हर एक रिश्ते को कितना सम्मान देते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये नन्हे हाथी अपने सिबलिंग्स के कितना प्रेम करते हैं', वहीं तीसरे यूजर ने मजाक के तौर पर लिखा, 'मेरे सिबलिंग्स तो कभी इतना प्यार न करें'. सोशल मीडिया पर बहुत सारे यूजर ने इस वीडियो को "क्यूट" बताया है. यकीनन जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Stock Market Crash: Sensex, Nifty में भारी गिरावट...भारतीय शेयर बाजार में अचानक क्यों मचा हाहाकार?