लाइव शो के दौरान भूकंप से हिलने लगा पूरा स्टूडियो, फिर भी ब्रेकिंग पढ़ती रही एंकर, देखें भयानक मंजर का Video

यह शॉकिंग नजारा सीएनएन तुर्की न्यूजरूम से आया है. गौरतलब है कि भूकंप के कारण पश्चिमी तुर्की में इमारतें हिल गईं और कार अलार्म बजने लगे. इस भूकंप को रियल-टाइम में रिकॉर्ड किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लाइव शो के दौरान आया भूकंप, वीडियो वायरल

तुर्की (Turkey) में बीते बुधवार 6.02 की तीव्रता का तेज भूकंप (Earthquake) आया. इस दौरान तुर्की के एक टीवी ब्रॉडकास्ट का ऐसा लाइव नजारा कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है, जिसे देखने के बाद किसी का भी पसीना छूट सकता है. न्यूजरूम में कैमरे के सामने बैठीं महिला एंकर मेल्टम बॉग्बीयॉग्लू लाइव शो कर रही थी कि तभी तेज भूकंप के झटके महसूस किये गए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि भूकंप आने पर महिला न्यूज एंकर के चेहरे पर डर साफ देखा जा सकता है. यह शॉकिंग नजारा सीएनएन तुर्की न्यूजरूम से आया है. गौरतलब है कि भूकंप के कारण पश्चिमी तुर्की में इमारतें हिल गईं और कार अलार्म बजने लगे. इस भूकंप को रियल-टाइम में रिकॉर्ड किया गया. तुर्की में आए भूकंप ने स्थानीय निवासियों को भी हिला कर रख दिया है.

लाइव शो में भूकंप कैमरे में कैद (Turkey Earthquake Caught Live)

इस शॉकिंग वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक महिला न्यूज एंकर लाइव खबर पढ़ ही रही थी कि तभी भूकंप आ गया. भूकंप के झटके से पूरा न्यूज रूम डगमगाने लगा और महिला ने एंकर डरते-डरते खुद को बड़ी हिम्मत से संभाला और अंत तक न्यूज टेबल को पकड़े रखा. एंकर के चेहरे पर इस मंजर का डर साफ-साफ देखा जा सकता है. कुछ ही पलों में सब शांत हो गया, लेकिन महिला एंकर ने इस भयानक मंजर के बीच लाइव सेग्मेंट में न्यूज पढ़ना नहीं छोड़ा. इस वीडियो में महिला एंकर को कहते देखा जा रहा है, 'अभी-अभी बहुत तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, इस्तांबुल में भी भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं. यह पूरा नजारा लाइव शो के कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो पर शॉकिंग रिएक्शन दे रहे हैं.  

देखें Video:

लोगों में मचा हड़कंप (Turkey Earthquake LIVE video)

वहीं, तुर्की की इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के अनुसार, इस्तांबुल में एक नहीं बल्कि कई भूकंप के महसूस किए गए हैं, इसमें सबसे तेज 6.2 तीव्रता वाला भूकंप है. फिलहाल शुरुआती रिपोर्ट्स में जान-माल की हानि की कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन भूकंप के शांत होने के बाद लोगों को तुरंत बिल्डिंग से निकाल इसे खाली कर दिया गया है. भूकंप ने बोस्फोरस जलडमरूमध्य के यूरोपीय और एशियाई तटों पर स्थित शहर को भी हिलाकर रख दिया है. आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (AFAD) के अनुसार, भूकंप का केंद्र इस्तांबुल से 40 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में मरमारा सागर में था. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने पुष्टि की है कि भूकंप 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर आया था, जिसने लोगों में दहशत पैदा कर दी.  

तुर्की के आंतरिक मंत्री अली येरिकाया ने कहा कि आपातकालीन टीमें स्थिति का आकलन कर रही हैं और उन्होंने भूकंप से प्रभावित लोगों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है और राहत बचाव कार्य जारी है.

ये भी पढ़ें: शादी के बाद क्या होगा... दूल्हे ने फेंककर पहनाई वरमाला, तो गुस्से में दुल्हन ने उतारकर फेंक दी, फिर लड़के ने तुरंत ऐसे लिया बदला

ये Video भी देखें:



 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: NDTV से मुकेश सहनी बोले– 'हमारी जीत मतलब मछुआरा समाज की ताकत' | Exclusive
Topics mentioned in this article