सीट नहीं छोड़ने पर मचा बवाल...लोअर बर्थ पर बैठा लड़का बना 'विलेन'! आंटियों ने कर दिया ड्रामा

Lower Berth: ट्रेन की इस 'लोअर बर्थ वार' ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि, कभी-कभी विनम्र रहना भी गलत समझ लिया जाता है और हक जताना 'एटिट्यूड' कहलाता है. पढ़ें आखिर क्या है पूरा माजरा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लोअर बर्थ देने से लड़के ने किया मना, तो आंटियों के ग्रुप ने ट्रेन में मचा दिया हंगामा

Train 3AC Lower Berth Fight: कभी-कभी छोटी-सी बात बड़ी बहस बन जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ एक 21 साल के स्टूडेंट के साथ, जिसने ट्रेन में अपनी लोअर बर्थ छोड़ने से मना किया और देखते ही देखते पूरा किस्सा सोशल मीडिया पर छा गया. ये मामला एक रेडिट पोस्ट से वायरल हुआ, जहां लड़के ने अपने साथ घटी घटना साझा की. वो 3AC में सफर कर रहा था, 12 घंटे का लंबा सफर और किस्मत से उसे नीचे की सीट (लोअर बर्थ) मिली थी. कॉलेज का थीसिस प्रेजेंटेशन तैयार करना था, इसलिए उसने सोचा था कि सीट पर बैठकर आराम से काम करेगा.

ये भी पढ़ें:- चलती ट्रेन में स्टाफ ने की ऐसी हरकत, देख यात्री ने चुपके से बना लिया VIDEO,रेलवे ने लिया ये एक्शन

बातों से शुरू हुआ मामला, फिर बढ़ गया सीट तक (train 3AC viral story)

ट्रेन चल रही थी कि तभी कुछ आंटियां उसके बगल में आकर बैठ गईं. पहले उन्होंने दोस्ताना अंदाज में उससे बातें कीं 'कौन-से कॉलेज में पढ़ते हो बेटा? कहां जा रहे हो?' लड़के को तुरंत अंदेशा हो गया कि अब अगली लाइन होगी, 'बेटा, अपनी सीट दे दो न.' और हुआ भी वही. आंटियों ने कहा कि उन्हें नीचे की सीट चाहिए, लेकिन लड़के ने विनम्रता से मना कर दिया क्योंकि उसे काम करना था और उसके बैग नीचे रखे थे. बस फिर क्या था, वहां का माहौल गर्म हो गया.

ये भी पढ़ें:-  एक कॉल करूंगी तो सबका... महिला ने ट्रेन में काटा बवाल, धमकी सुनकर TTE ने भी कर बोलती बंद

Whose fault is this??
byu/Anundercover__wizard inindianrailways

बच्चा ऊपर जाएगा से लेकर IRCTC दोषी है तक- हुई खूब बहस (train seat drama)

लड़के के मना करने पर आंटियों ने उसे ही दोषी ठहराना शुरू कर दिया. किसी ने कहा कि, 'महिलाओं को ऊपर क्यों भेज दिया?' तो किसी ने IRCTC को जिम्मेदार बताया. यहां तक कि उनकी सहेलियां भी बार-बार वही बात दोहराने लगीं, 'हमारा बच्चा ऊपर जाएगा, तुम नीचे क्यों बैठे हो?' लड़का चुप रहा, लेकिन अंदर से परेशान था. उसने पोस्ट में लिखा, 'अब मुझे समझ नहीं आया कि गलती मेरी थी, उनकी या सिस्टम की? क्या अपनी बुक की हुई सीट पर बैठना भी आज के दौर में गलत है?'

ये भी पढ़ें:- वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने इंटरनेट पर मचाया धमाल,व्लॉगर ने अंदर से दिखाया नजारा,1 ही दिन में वायरल हो गया VIDEO

Advertisement

Reddit पर मचा बवाल 'अपनी सीट पर हक जताना गलत नहीं' (Indian Railways lower berth fight)

पोस्ट वायरल होने के बाद कमेंट सेक्शन में यूजर्स दो भागों में बंट गए. कई लोगों ने लिखा, 'अपनी सीट छोड़ना आपकी मर्जी है, मजबूरी नहीं.' एक यूजर ने कहा, 'आप तय करें कि अच्छा इंसान बनना है या समझदार यात्री.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'Kindness अच्छी बात है, लेकिन अपनी comfort की कीमत पर नहीं.'

ये भी पढ़ें:- ट्रेन है या खंडहर! सीटें टूटी, दीवारों में छेद,फर्श पर कचरा..ये है पाकिस्तान रेलवे की हालत,देख लोगों ने ली मौज

Advertisement

ये भी पढ़ें:- TTE से भिड़ी खुद को लोको पायलट की पत्नी बताने वाली महिला, बोली- हमारा BP हाई मत करिए, सिर फोड़ देंगे

Featured Video Of The Day
Faridabad RDX Bomb News: बारूदी सामान देश दहलाने का प्लान, Delhi में बड़ी आतंकी साजिश! | Terrorism