India's Whistling Village: भारत दुनिया का इकलौता ऐसा देश हैं, जहां हर धर्म और संस्कृति के लोग बसे हुए हैं. भारत में हजारों भाषाएं बोली जाती हैं. हर राज्य का अपना कल्चर और अपनी भाषा है. बावजूद इसके 140 करोड़ की आबादी वाला देश आज भी मिल-जुलकर रहता है. भारत में कई गांव और कस्बे ऐसे हैं, जहां कुदरत खुद वास करती है और कुछ ऐसे भी गांव हैं, जहां चंद लोग अपनी ही दुनिया में रहते हैं. ऐसा ही एक गांव है भारत के पूर्वी राज्य मेघालय में. मेघालय के इस गांव का नाम कॉन्गथॉन्ग है, जहां कोई भी अपने नाम से नहीं बल्कि व्हिसल ट्यून से जाना जाता है. नहीं समझे.. चलिए बताते हैं कैसे.
700 अलग-अलग ट्यून वाले नाम (Whistling Village Name on Melodies)
ट्रेवल इन्फ्लुएंसर नेहा देश के दूरदराज गांव में घूम-घूमकर वहां की संस्कृति और रहन-सहन को कवर कर वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती हैं. अब मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग से महज 60 किमी दूर एक गांव कॉन्गथॉन्ग है, जहां लोगों के नाम उनकी ट्यून पर बेस्ड है. यहां बच्चों के नाम ट्यून पर रखने की एक परंपरा है. इस गांव में 700 लोग रहते हैं और इसका मतलब है कि यहां 700 अलग-अलग ट्यून में लोग एक-दूसरे को बुलाते हैं, जिसे जिंगरवाई लॉबेई कहते हैं. यहां मां अपने बच्चे का नामकरण ऐसे ही करती हैं. मेघालय का यह गांव रोजाना ऐसे ही मधुर-मधुर मेलोडी से गूंजता है.
भारत का व्हिसल विलेज (Meghalaya's Whistling Village)
नेहा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह इस गांव के एक नौजवान से मिलती हैं और फिर उससे उसका नाम पूछती हैं, जिस पर यह शख्स गुनगुनाता हुआ कहता है, ओए कुकुकुओए'. यानि यह उसके नाम की पहचान है. इसके बाद नेहा बच्चों से उनका नाम पूछती है और बच्चे भी एक सुर में अपना नाम बताते हैं. यही कारण है कि इस गांव को भारत का व्हिसल विलेज का नाम दिया गया है. नेहा के इस वीडियो पर एक मिलियन लाइक्स होने वाले हैं. वहीं, नेहा के इस म्यूजिकल वीडियो पर लोगों के मजेदार रिएक्शन भी आ रहे हैं.
देखें Video:
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स (Whistling Village Viral Video)
व्हिसल विलेज वाले वीडियो पर लोग भी खूब एन्जॉय कर रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'इमेजिन करो, जब टीचर क्लास में अटेंडेंस लेते होंगें तो क्या म्यूजिकल माहौल होता होगा'. दूसरा यूजर लिखता है, 'जब इन लोगों में लड़ाई होती होगी, तो पूरा गांव मेलोडी से गूंजता होगा. तीसरा यूजर लिखता है, 'इस गांव की महिलाएं जब लड़ती होंगी तो पुरुषों के तो सिर में तो दर्द हो जाता होगा'. चौथा यूजर लिखता है, 'सोचो जब गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप करते होंगे, तो कैसे म्यूजिकल ट्यून में पहले उसे बुलाना पड़ता होगा'. पांचवां यूजर लिखता है, यह गांव तो बड़ा ही सुरीला है. अब व्हिसल विलेज वाले इस वीडियो पर लोग ऐसे ही मजेदार कमेंट्स पोस्ट कर आनंदित हो रहे हैं.
ये Video भी देखें: