स्टंट करने के चक्कर में शख्स की जान चली जाती, पुलिस ने कहा- रोड पर नहीं चलेगी तेरी मर्ज़ी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स स्टंट करते हुए अपनी बाइक को रोड पर चला रहा है. इस शख्स की बाइक बहुत ही तेज़ रफ्तार में है. बैलेंस बिगड़ने के कारण शख्स अचानक से सड़क पर गिर जाता है. हेलमेट के कारण जान बच गई नहीं तो कोई अनहोनी हो जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों को रोड सेफ्टी के बारे में बताते रहती है. अभी हाल ही में दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स तेज़ गति से बाइक चला रहा है. रोड पर वो ख़तरनाक स्टंट कर रहा है. इसी क्रम में उस शख्स का बैलेंस बिगड़ जाता है और वो रोड पर धड़ाम से गिर जाता है. ख़ैर कहिए कि युवक ने हेलमेट पहन रखा था नहीं तो कोई अनहोनी हो जाती. 36 सेकंड का यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. दिल्ली पुलिस ने इसे शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा- रोड पर नहीं चलेगी तेरी मर्जी. ऐसे स्टंट करोगे तो जोड़ने के लिए नहीं मिलेगा कोई दर्ज़ी.

देखें वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स स्टंट करते हुए अपनी बाइक को रोड पर चला रहा है. इस शख्स की बाइक बहुत ही तेज़ रफ्तार में है. बैलेंस बिगड़ने के कारण शख्स अचानक से सड़क पर गिर जाता है. हेलमेट के कारण जान बच गई नहीं तो कोई अनहोनी हो जाती है. दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लोगों से अपील की है कि सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें नहीं तो गलत हो सकता है. आपकी जान भी जा सकती है.

यह वीडियो कहां कहा है इसके बारे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है.  दरअसल, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का उद्देश्य इस वीडियो क्लिप के माध्यम से लोगों में यातायात के नियमों को लेकर जागरूकता पैदा करना है. इस वीडियो के कैप्शन में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लिखा-  रोड पर नहीं चलेगी तुम्हारी मर्जी,  ऐसे ही स्टंट्स करोगे तो जोड़ने के लिए भी नहीं मिलेगा कोई दर्जी. वीडियो के अंत में एक एक फोटो फ्रेम पर हार चढ़ाकर दिल्ली पुलिस ने यह बताने की भी कोशिश की है कि तेज गति से वाहन चलाना जानलेवा हो सकता है.

Featured Video Of The Day
Opposition vs EC: Bihar Voter List पर बवाल, CEC के खिलाफ महाभियोग की बात | Voter List Controversy