शादी में कंबल ओढ़ बाराती ने किया झन्नाटेदार डांस, Video देख लोग बोले 'दुल्हे राजा को घुमाने के लिये विदेश से मशीन मंगवाई है क्या'

Man Funny Dance Video: वीडियो में एक ओर जहां दोस्तों की टोली दूल्हे 'मियां' को कंधे पर बैठाकर चकरी की तरह गोल-गोल घुमा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर भीड़ में एक शख्स कंबल ओढ़ कर धमाकेदार डांस करता नजर आ रहा है, जिन पर से नजरें हटाना जरा मुश्किल है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Funny Kambal Dance Video: सोशल मीडिया पर अक्सर डांस से जुड़े वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ थिरकने को मजबूर कर देते हैं, तो कुछ हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं. यूं तो बारात या फिर किसी पार्टी फंक्शन में अक्सर ऐसे डांस देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखकर पब्लिक का दिमाग भी चकरा जाता है. आपने अब तक नागिन के डांस के अलावा मुर्गा, मोर और गुटका डांस तो देखा ही होगा, लेकिन हाल ही में इन सबसे जुदा मार्केट में एक नए डांस मूव्स एंट्री ली है, जिसे देखकर आपका दिमाग भी झन्ना जाएगा. दरअसल, इन दिनों इंटरनेट पर कंबल डांस वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स खूब मौज ले रहे हैं. वहीं इस वीडियो में एक नजर दूल्हे 'मियां' पर भी जरूर मार लीजिएगा, क्योंकि वो भी कंबल डांस को टक्कर दे रहे हैं. 

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो को पैसा वसूल वीडियो बताया जा रहा है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगया जा सकता है कि, यह किसी पार्टी फंक्शन का है, जहां बारात में दूल्हे 'मियां' के साथ-साथ कई और लोग भी अतरंगी डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक ओर जहां दोस्तों की टोली दूल्हे 'मियां' को कंधे पर बैठाकर चकरी की तरह गोल-गोल घुमा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर भीड़ में एक शख्स कंबल ओढ़ कर धमाकेदार डांस करता नजर आ रहा है, जिन पर से नजरें हटाना जरा मुश्किल है.

Advertisement

इस फनी डांस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sunil.in1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. इसी साल 11 फरवरी को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1 लाख 52 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दुल्हे राजा को घुमाने के लिये विदेश से मशीन मंगवाई गई है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'देखो बच्चों मोर आया.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'शादी का जुगाड़ कर रखा है भाई ने.'

Advertisement

Airport Traffic: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Deepika-Prakash Padukone और Arjun Kapoor

Advertisement

Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान