Swiggy ने 'लौंग' Weekend पर शेयर किया मजेदार पोस्ट, नेटिजन्स ने भी मिलाई ताल से ताल

ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी का एक ताजा ट्वीट सोशल मीडिया यूजर्स को काफी रिलेटेबल लग रहा है, क्योंकि वे भी ऐसा ही कुछ चाहते हैं. आइए जानते हैं कि Swiggy ने आखिर अपने पोस्ट में ऐसा क्या लिखा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Swiggy ने शेयर किया कमाल का ये वर्ड प्ले

Swiggy Shares Funny Post On Laung Weekends: हाल में एक साथ एक के बाद एक कई पर्व के आने पर हम सभी को लंबी छुट्टियों वाला वीकेंड मिला था, जिसका हर किसी को इंतजार था. ऑफिस या स्टडीज के बीच हम अक्सर ऐसे ही लॉन्ग वीकेंड की ताक में रहते हैं और चाहते हैं कि ऐसे वीकेंड्स बीच-बीच में मिलते रहें. ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी का एक ताजा ट्वीट सोशल मीडिया यूजर्स को काफी रिलेटेबल लग रहा है, क्योंकि वे भी ऐसा ही कुछ चाहते हैं. आइए जानते हैं कि Swiggy ने आखिर अपने पोस्ट में ऐसा क्या लिखा है.

यहां देखे पोस्ट

स्विगी ने किया कमाल का वर्ड प्ले

स्विगी (Swiggy) ने ट्विटर पर लौंग की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं अपने भविष्य के सभी वीकेंड कैसे चाहता हूं.' लौंग की तस्वीर के साथ लंबे वीकेंड की चाहत और ये वर्ड प्ले सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है और वे इस ट्वीट पर दिलचस्प कमेंट्स भी कर रहे हैं. कई यूजर्स अलग-अलग मसालों की तस्वीरें शेयर कर ऐसे ही दिलचस्प कमेंट्स भी लिख रहे हैं.

आए मजेदार कमेंट्स

स्विगी के ट्वीट पर एक ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मेरी भी यही राय है.' इसके साथ ही यूजर ने काले राई के दानों की तस्वीर शेयर की. वहीं एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘एक लौंग (लंबा) वीकेंड आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए हल्दी (स्वस्थ) है'. इस यूजर ने भी स्विगी की तरह थोड़ा वर्ड प्ले कर मजाक किया. वहीं एक यूजर ने शॉर्ट्स की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'लेकिन असर में ये होता है..शॉर्ट.' इस फनी और मजेदार ट्वीट को ढेरों लाइक्स भी मिले हैं.

* ""बेजुबान जानवर को बड़ी ही बेरहमी से परेशान करते नजर आए लोग, IAS ने Video शेयर कर लिख दी ऐसी बात
* 'Skydiving से पहले महिला ने हवा में की एक्सरसाइज, VIDEO देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें
* "देसी जुगाड़ से बनी इलेक्ट्रिक जीप से इंप्रेस हुए Anand Mahindra, टैलेंट देख फैन हुए बिजनेसमैन

देखें वीडियो- रणबीर कपूर का कैजुअल लुक में दिखा खास अंदाज

Featured Video Of The Day
Republic Day Parade की कैसे करवाते हैं तैयारी? जानिए NCC के डीजी से | NDTV India