मां की मौत के बाद स्कूल आया छात्र, सभी दोस्तों ने रोते हुए गले से लगा कर हिम्मत दी, देखें वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कैसे एक बच्चा क्लासरूम में खड़ा है और सिर झुकाए हुए है. तभी क्लास के सभी छात्र एक-एक कर खड़े होते हैं और गले मिल लेते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो भावुक कर देने वाला है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे क्लास के सभी साथी अपने दोस्त के दुख में साथ खड़े हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

मां के बिना दुनिया की कल्पना नहीं की जा सकती है. मां हो तो संसार की सभी खुशियां अच्छी लगती हैं, मां के बिना दुनिया अधूरी लगती है. मां दोस्त होती है, टीचर होती है और मेंटर होती है. सोचिए, अगर किसी की मां ना हो तो उसके दिल पर कैसा गुजरता है. कई बार प्रकृति लोगों के साथ अन्याय करती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग भावुक हो रहे हैं. दरअसल, जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि मां की मौत के बाद एक बच्चा स्कूल वापस आता है. ऐसे में वो बेहद भावुक हो जाता है, तब उस बच्चे के सभी साथी एक साथ उठते हैं और बच्चे को गले लगाते हैं. सभी रोते हैं और हिम्मत देते हैं. ये वीडियो रुला देने वाला है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कैसे एक बच्चा क्लासरूम में खड़ा है और सिर झुकाए हुए है. तभी क्लास के सभी छात्र एक-एक कर खड़े होते हैं और गले मिल लेते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो भावुक कर देने वाला है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे क्लास के सभी साथी अपने दोस्त के दुख में साथ खड़े हैं.

Advertisement

वाकई में मां के बिना हम जिंदगी की कल्पना नहीं कर सकते हैं. मां के साथ हर पल सवर्ग जैसा होता है. मां के साथ ज़िंदगी का सबसे अच्छा अनुभव होता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया goodnews_movement ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं, वहीं इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस क्लास के बच्चों के पास बहुत ही बड़ा दिल है. हमें अपने बच्चों को यही शिक्षा देनी चाहिए. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- मैं रो रहा हूं इस वीडियो को देखकर. मेरी मां नहीं है तो मैं समझ सकता हूं.

Advertisement

वीडियो देखें- रोजाना 400 आवारा कुत्तों को खाना खिलाती हैं यह पशु प्रेमी

Featured Video Of The Day
India China Trade War: क्या भारत की बढती ताकत से चीन परेशान हो गया | X-Ray Report |Meenakshi Kandwal