Mango Maggi का Video वायरल, आग बबूला हुए इंटरनेट यूजर्स ने कहा- 'अब दूसरे ग्रह में जाने का समय आ गया'

सोशल मीडिया पर मैगी के साथ हुए इस अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट ने तहलका मचा रखा है. आम के साथ मैगी का मेल लोगों को पच नहीं रहा है. वहीं, मैंगो मैगी के इस वायरल वीडियो को देख यूजर्स के कमेंट्स बाढ़ सी आ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
कभी खाई है मैंगो मैगी! महिला ने मैगी में मिलाया मैंगो, यूजर बोले- 'हे भगवान! पृथ्वी नहीं, मेरे लिए अब दूसरा ग्रह खोज दो'

मैगी हर किसी की फेवरेट है. इसका नाम लेते ही बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी (Maggi) के मुंह में पानी आ जाता है. कम समय में और कम कीमत में अगर कोई रेसिपी भूख मिटा सकती है, तो वो है मैगी. हालांकि, मैगी के साथ होने वाले एक्सपेरिमेंट्स (Experiments with Maggi) की भी कमी नहीं है. हाल ही में स्ट्रीट फूड वेंडर्स द्वारा मैगी के साथ अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट किए गए है, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.

यहां देखें वीडियो

देशभर में स्ट्रीट फूड वेंडर्स लगातार अपने हैरतअंगेज प्रयोग करते देखे जा रहे हैं, जिन्हें स्पेशल बनाने के लिए दो अलग तरह की डिश के साथ मिलाया जा रहा है. कई बार ये एक्सपेरिमेंट काफी हिट हो जाते हैं, तो कभी बुरी तरह फेल हो जाते हैं और उसके बाद ये ही फूड वियर्ड फूड कैटेगरी में शामिल हो जाते हैं. आम का सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में मैंगो शेक, आम पन्ना और मैंगो चटनी लोगों को खूब भाती है, लेकिन अगर कोई आपके सामने आम को मैगी के साथ सर्व कर दे तो शायद आपका मूड खराब होना लाजिमी है. इंटरनेट पर हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में एक महिला मैंगो मैगी बनाती दिख रही है. 

Advertisement

प्लेन में स्टंट दिखाना महिला को पड़ा भारी, VIDEO देख लोग बोले- 'जब हाथ खाली था तो ये सर्कस क्यों दिखाया'

Advertisement

वायरल हो रहे वीडियो में सबसे पहले महिला एक बड़े से तवे पर मसाले के साथ मैगी को डालती है. इसके बाद उसमें पानी की जगह मैंगों ड्रिंक डाल देती है. सबसे आखिर में महिला मैगी को पके आम के साथ सर्व कर देती है. ऐसा होते देख भड़के इंटरनेट यूजर्स की गुस्से का ठिकाना ना रहा. स्ट्रीट फूड का यह प्रयोग यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.

Advertisement

'कुछ' बनने की लगन ने सरिता को मुंबई की झुग्गी बस्ती से पहुंचाया कैलिफोर्निया

देखा जाए तो मैगी की आइसक्रीम से लेकर कई प्रयोग हमें देखने को मिले हैं, लेकिन मैंगो मैगी ने तो सबके होश ही उड़ा दिए हैं. सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 'द ग्रेट इंडियन फ़ूडी नामक एक फ़ूड व्लॉगिंग' पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो को डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 5000 से भी ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है.

Advertisement

इस महिला की जीभ एक साथ ले सकती है दो अलग-अलग स्वाद, VIDEO देख घूम जाएगा दिमाग

वीडियो को देख यूजर्स कमेंट्स के जरिए अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा कि इस वीडियो को देखकर अब वह मैगी को खा ही नहीं पाएंगे. एक यूज़र ने लिखा, 'अब किसी और ग्रह पर रहने जाना होगा.' वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, 'इनका पता दे दो क्योंकि इन्हें मेंटली मदद की ज़रूरत है.' 

28 बीवियों, 35 बच्चों और 128 नाती-पोतों के सामने 37वीं शादी, लोग बोले- 'यहां एक ही संभालना मुश्किल है'

दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'इससे अच्छा तो तीनों चीजें किसी को दे देते, किसी का भला ही हो जाता.' लोगों ने कहा कि, 'एक तरीके से मैगी वेस्ट ही कर दी गई है.' एक ने लिखा कि, 'इन्हें तो 21 तोपों की सलामी मिलनी चाहिए.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'अब दूसरा ग्रह खोजने का समय आ गया है.'
 

देखें वीडियो- रानी मुखर्जी जुहू में आईं नजर

Featured Video Of The Day
CISF New Posting Policy: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने घोषित की नई Posting Policy, जानिए खास बातें
Topics mentioned in this article